Asli Awaz

सिलिंडर से वार कर भतीजे को मार डाला… हैरान कर देगी कातिल बुआ की कहानी

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक मां बेटे ने मिलकर अपने ही भतीजे पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के आरोपी दोनों मां बेटे को गिरफ्तार कर लिया. बाद में कोर्ट ने दोनों को जेल भेजने का आदेश दिया है.

19 साल का अर्जुन आदिवासी, जो कि टीलाखुर्द का रहने वाला है. बुआ और भतीजे में बहस हुई , जिसमें भतीजे ने अपनी बुआ को खरी-खोटी सुना दी. इस बात से बुआ का बेटा अर्जुन से काफी गुस्सा हो गया. और अर्जुन पर जानलेवा हमला कर दिया. अर्जुन की बुआ और उसके बेटे ने मिलकर अर्जुन पर एलपीजी गैस सिलेंडर से कई बार पटक-पटककर हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

भतीजे को मरता हुआ छोड़कर भागी बुआ

बुआ और उसके बेटे ने अर्जुन पर जानलेवा हमला किया, जिसके बाद अर्जुन अधमरी हालत में जमीन पर गिर गया. अर्जुन के शरीर से खूब सारा खून बहने लगा. भतीजे को अधमरा छोड़कर बुआ और उसका बेटा मौके से भाग गए.

घटना की सूचना मिलने पर अर्जुन के परिवारवाले उसके पास पहुंचे और उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. अर्जुन पर जानलेवा हमले की शिकायत उसके परिवारवालों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है. वहीं घायल अर्जुन का घटना के बाद से अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही उसकी 23 मई को मौत हो गई.

अर्जुन की मौत की सूचना होने पर इंदौर पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया है और आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. अर्जुन की मौत से उसके घर वालों के बीच मातम का माहौल छाया हुआ है. हर कोई यही जानकर हैरान है कि बुआ अपने भतीजे के लिए इतनी निर्दयी कैसे हो गई.

CAPTCHA