Asli Awaz

कोलकाता: एसएन बनर्जी रोड पर धमाका, एक शख्स घायल; इलाके में अलर्ट

कोलकाता के एसएन बनर्जी रोड पर धमाका हुआ है. विस्फोट में एक शख्स घायल हो गया है. धमाके के बाद कोलकाता पुलिस जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि घटना आज दोपहर करीब 01.45 बजे तालतला पुलिस स्टेशन को ब्लोचमैन सेंट और एसएन बनर्जी रोड के पास विस्फोट की सूचना मिली. पुलिस को बताया गया कि विस्फोट में एक शख्स घायल हो गया है जो कि कचान उठाने वाला बताया जा रहा है.

आनन-फानन में पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायल को एनआरएस अस्पताल पहुंचाया गया है. शख्स के दाहिनी कलाई पर चोट लगी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि प्लास्टिक की एक बोरी रखी थी जिसमें विस्फोट हुआ है.

पुलिस ने विस्फोट वाली जगह को घेर दिया है और आगे की जांच के लिए बीडीडीएस टीम को बुलाया गया. बीडीडीएस की टीम ने घटनास्थल पर मौजूद बैग और आसपास की चीजों की जांच की. इसके बाद उस रोड पर ट्रैफिक को बहाल किया गया. विस्फोट के बाद पुलिस ने एसएन रोड पर ट्रैफिक को रोक दिया था.

विस्फोट में घायल व्यक्ति की पहचान बापी दास के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 58 साल बताई जा रही है. शख्स ने पूछताछ में बताया है कि उसका कोई पेशा नहीं है. वो इधर-उधर घूमता रहा है. हाल ही में एसएन बनर्जी रोड के फुटपाथ पर रहना शुरू किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA