Asli Awaz

ट्रिपल मर्डर से थर्राया कोरबा, एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा जिले के ग्राम पंचायत कुकरीचोली के भाटापारा में ट्रिपल मर्डर से लोग दहशत में हैं। गुरुवार सुबह पति-पत्नी और बच्चे की लाश घर के कमरे में लहूलुहान हालत में मिली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत कुकरीचोली के भाटापारा में जयराम धोबी अपनी पत्नी सुजाता (25) और 2 साल की बेटी जेसिका के साथ संयुक्त परिवार में रहता था। वो पेशे से ठेकेदार था। बुधवार की सुबह पत्नी और बेटी को लेकर जयराम पूजा करने मड़वारानी गया था। वहां से तीनों दोपहर लगभग 1 बजे घर लौट आए थे। इसके बाद से पति-पत्नी कहीं नहीं गए, घर में ही थे।

बुधवार रात 9 बजे पति-पत्नी ने परिवार के साथ खाना खाया। इसके बाद दंपती और बच्ची तीनों अपने कमरे में सो गए। गुरुवार सुबह जब काफी देर तक कमरा बंद रहा, तो बड़े भाई श्रीराम रजक ने छोटे भाई जयराम को आवाज लगाई। लगातार आवाज लगाने और मोबाइल पर कॉल करने पर भी भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। इससे श्रीराम को किसी अनहोनी का संदेह हुआ। उसने परिवार के अन्य लोगों को बुलाया और टंगिया मारकर दरवाजे को तोड़ दिया।

CAPTCHA