Asli Awaz

Lok Sabha Election Result: रुझानों में एनडीए को मिला बहुमत, INDIA ब्लॉक भी 200 के पार

देश के 18वीं लोकसभा चुनाव में सात चरणों में मतदान के बाद आज नतीजों का दिन है. केंद्र की सरकार में नरेंद्र मोदी हैट्रिक लगाएंगे या INDIA ब्लॉक की एकजुटता अपना दम दिखाएगी, यह तस्वीर आज शाम तक साफ हो जाएगी. आजतक-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने की संभावना है. अगर एनडीए चुनाव जीतता है तो नरेंद्र मोदी, जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार चुनाव जीत कर प्रधानमंत्री बनने वाले देश के दूसरे नेता बन जाएंगे. फिलहाल, देशभर की निगाहें आज के नतीजों पर टिकी हैं. 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों की 543 सीटों पर सुबह 8 बजे से गिनती शुरू हो जाएगी.

चुनाव आयोग के मुताबिक, मंगलवार सुबह 8 बजे से लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा और विधानसभा उपचुनावों की काउंटिंग शुरू हो गई है. चुनाव आयोग ने मतगणना व्यवस्था, काउंटिंग प्रोसेस और ईवीएम और पेपर ट्रेल मशीनों के संबंध में निर्देश भी जारी किए हैं. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती रिटर्निंग ऑफिसर की टेबल पर हुई. इस बार चुनाव की 46 दिन की लंबी प्रोसेस चली. मतगणना स्थलों पर रुझान और नतीजे भी डिजिटल डिस्प्ले पैनल के जरिए दिखाए जा रहे हैं. इस बार 96.88 करोड़ वोटर्स में से 64.2 करोड़ (66.3%) ने वोट कर रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले 2 जून को सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे.

– रुझानों में एक बार फिर एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है. एनडीए 259, इंडिया 178 सीटों पर आगे है. अन्य 17 सीटों पर आगे हैं. कुल 456 सीटों के रुझान आए हैं. यूपी की 69 सीटों पर बीजेपी 39 सीटों पर आगे है. सपा 20 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 6 सीटों पर आगे है.

तिरुवनंतपुरम सीट पर शशि थरूर पिछड़ गए हैं. बीजेपी के राजीव चन्द्रशेखर 23 वोटों से आगे हैं. रायबरेली में पोस्टल बैलेट की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी आगे हैं. गांधीनगर सीट से अमित शाह आगे. अजमेर लोक सभा से बीजेपी के भगीरथ आगे. इस समय एनडीए 150 पार हो गया है. 158 सीटों पर आगे है. इंडिया ब्लॉक 91 सीटों पर आगे है.

– रुझानों में बड़ा उलटफेर हुआ है. अब एनडीए ने बढ़त बना ली है. एनडीए ने 45 सीटों पर बढ़त बना ली है. इंडिया ब्लॉक 38 सीटों पर आगे चल रहा है. अन्य 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

– लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझाने आने लगे हैं. इंडिया ब्लॉक ने शुरुआती दौर में बढ़त बनाई है. इंडिया ब्लॉक को 31 और एनडीए को 11 सीटों पर बढ़त है. अन्य 2 पर बढ़त बनाए हैं. केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी 103 वोटों से आगे हैं. कन्नौज से अखिलेश यादव आगे हैं. तिरुवनंतपुरम सीट पर कांग्रेस के शशि थरूर 33 वोटों से आगे हैं.

– लोकसभा चुनाव में अब नतीजों का वक्त आ गया है. सुबह 8 बजे मतगणना स्थलों पर स्ट्रॅान्ग रूम खुले गए हैं. सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती एक घंटे तक बैलेट पेपर के वोट गिने जाएंगे. उसके बाद ईवीएम खोली जाएंगी और जनता का जनादेश सामने आने लगेगा. सुबह 11 बजे तक रुझान आने लगेंगे. शाम तक 18वीं लोकसभा के सदस्यों और नई सरकार की तस्वीर साफ हो जाएगी.

CAPTCHA