पुणे जिले के लोनावाला में वर्षा विहार का आनंद लेना एक परिवार को महंगा पड़ गया. 17-18 लोगों का एक परिवार लोनवाला के पहाड़ों स्थित झरने में बैठ कर आनंद ले रहा था. तभी अचानक पानी का बहाव तेज हो गया. इसमें 10 लोग बह गये. उनमें से 5 को बचा लिया गया और 5 बह गए. सभी के शवों की तलाश पूरी हो गई है. इस घटना के बाद प्रशासन अपील कर रहा है कि अपनी और दूसरों की जान जोखिम में न डालें.
A very serious incident has come to light near the backwaters of Bhushi Dam in Lonavala area of Pune.
A family was enjoying a rainy day here, when they slipped into the dam. pic.twitter.com/nLQtkk9Z6g— Pankaj Parekh (@DhanValue) July 1, 2024
बता दें कि लोनावाला में झरने में पांच लोग बह गए थे, जिनमें से तीन के शव रविवार को मिल गए थे, बाकी दो शव सोमवार को मिले हैं. इसमें एक शव सुबह मिला तो दूसरे शव की तलाश सोमवार शाम को पूरी हुई. आख़िरकार पांचों पर्यटकों के शव मिल गए हैं. अब इसके बाद रेस्क्यू खत्म हो गया है. बता दें, सोमवार को मारिया सैयद, जिसकी उम्र 9 साल थी, सुबह उसका शव मिला. इसके बाद शाम 5:30 बजे अदनान अंसारी (उम्र- 4 साल) का शव मिला है.
इसके पहले साहिस्ता लियाकत अंसारी उम्र- 36 साल, अमिमा सलमान उर्फ आदिल अंसारी उम्र- 13 साल, उमेरा सलमान उर्फ आदिल अंसारी उम्र- 8 साल के शव बरामद हुए थे. पुणे के हडपसर का रहने वाला यह परिवार भूशी बांध के पीछे पहाड़ी इलाके में झरने पर बारिश का आनंद ले रहा था. तभी झरने के पानी का बहाव तेज हुआ और झरने में 10 लोग फंस गए, जिनमें एक चार साल का बच्चा भी शामिल था. जबकि सभी पानी के बहाव में बह गए, कुछ दूरी पर 10 में से 5 लोगों को बचाया गया. लेकिन दूसरे 5 लोग तेज बहाव में बह गए. पर्यटकों और उनके परिवारों ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह उन तक नहीं पहुंच पाए.
तीन लोगों के शव रविवार को पाए गए और एक 9 साल की लड़की का शव सोमवार सुबह और 4 साल के बच्चे का शव शाम को मिला है. इस घटना के बाद प्रशासन भी जागा और कलेक्टर ने खुद घटनास्थल का मुआयना किया. पर्यटकों ने खुद का ध्यान रहना चाहिए खुद की और परिवार की जान जोखिम में न डालने की अपील की है. जो सैलानी शराब पीकर पर्यटन के लिए आते है उनपर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी और करवाई की जाएगी.