Asli Awaz

एक तरफ मोहब्बत, दूसरी तरफ नफरत और हिंसा… राहुल का BJP पर कटाक्ष

कांग्रेस नेता राहुल गांधी झारखंड पहुंचे हुए हैं. जहां, जमशेदपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी और एनडीए पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है. एक तरफ इंडिया गठबंधन है तो दूसरी तरफ BJP और RSS है. एक तरफ मोहब्बत, एकता, भाईचारा है तो दूसरी तरफ अहंकार, नफरत, हिंसा और क्रोध है.

उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन संविधान की रक्षा करने की बात कहता है जबकि BJP-RSS संविधान को खत्म करना चाहती है. मैंने मोदी जी से साफ कर दिया है कि आप जातिगत जनगणना को रोक नहीं सकते हैं. हम इसी संसद में जातिगत जनगणना को पास करके दिखाएंगे और आरक्षण में 50 फीसदी की दीवार को तोड़ देंगे. झारखंड में हम आदिवासियों को 28 फीसदी, दलितों को 12 फीसदी और पिछड़े वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देंगे.

राहुल बोले- आरएसएस और बीजेपी के लोग हिंदुस्तान को बांटते हैं

नेता विपक्ष ने कहा कि हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की, जिसका मकसद हिंदुस्तान को जोड़ना था. नरेंद्र मोदी, आरएसएस और बीजेपी के लोग हिंदुस्तान को बंटाते हैं. एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक भाषा को दूसरे भाषा से लड़ाते हैं. हम अंग्रेजों से लड़े, देश को संविधान दिया ताकि जनता की रक्षा हो सके. आपके लिए मेरा ये संदेश है, देश की जनता, कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन संविधान की रक्षा करता रहेगा.

राहुल ने आगे कहा कि हमने महिलाओं के लिए सबसे बड़ी जन-धन स्कीम बनाई है. इसमें झारखंड की महिलाओं को चुनाव जीतने के तुरंत बाद 2500 रुपए उनके बैंक अकाउंट देंगे. पहली तारीख को खटाखट-खटाखट 2500 रुपए आएंगे. आपको गैस सिलेंडर 550 रुपए का मिलेगा. परिवार के हर सदस्य को 7 किलो राशन भी मिलेगा.

रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि अगर झारखंड में कोई बीमार होगा तो नई स्वास्थ्य बीमा ला रहे हैं, कोई ऑपरेशन कराना हो, कैंसर का इलाज हो, दिल का इलाज हो, महंगे इलाज पर अस्पताल में 15 लाख तक का खर्च सरकार वहन करेगी. बेहतर से बेहतर अस्पताल में सर्जरी हो सकेगी.

किसानों को धान के लिए 3200 रुपए मिलेंगे

राहुल ने कहा कि अगर राज्य में फिर से हमारी सरकार बनती है तो किसानों को धान का पूरा दाम दिया जाएगा. धान का रेट 3200 रुपए मिलेगा. आप पैसा खर्च करोगे फैक्ट्रियां चालू हो जाएंगी. मैंने संसद में साफ कहा कि कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन आरक्षण में 50 फीसदी की दीवार को तोड़ देंगे. आदिवासियों को 26 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी आरक्षण मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA