Asli Awaz

लखनऊ: मौसेरे भाई ने ही छात्रा पर करवाया था एसिड अटैक? दोस्त से बोला- चेहरा बचाकर फेंकना तेजाब

लखनऊ के चौक में पिछले हफ्ते एक युवती पर हुए एसिड अटैक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि इस कांड का साजिशकर्ता कोई और नहीं बल्कि युवती का मौसेरा भाई है. एसिड अटैक की पूरी प्लानिंग मौसेरे भाई हर्ष ने ही रची थी. अपनी मौसेरी बहन के ऊपर एसिड फेंकने की जानकारी उसे पहले से थी. लगातार बदलते बयानों, साक्ष्यों और एक अभियुक्त से पूछताछ में इस बात का पता चला है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पारिवारिक विवाद और कलह के कारण मौसेरे भाई हर्ष ने इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस सूत्रों की माने तो पूरी कहानी का खुलासा तब हुआ जब एसिड अटैक घटना के बाद पुलिस जांच पड़ताल के लिए सीसीटीवी खंगाल रही थी. तभी घटना से के एक दिन पहले एसिड फेंकने वाला अभिषेक वर्मा और उसका मौसेरा भाई हर्ष एक साथ काली रंग की थार गाड़ी में घूमते हुए दिखाई पड़े थे. जिसके बाद पुलिस के शक की सुई उसके भाई की तरफ घूम गई. कॉल डिटेल से शक और गहरा गया.

वहीं, एनकाउंटर में पकड़े गए अभियुक्त अभिषेक वर्मा ने पूरी जानकारी पुलिस को पूछताछ में दी है. गिरफ्तार अभिषेक ने बताया कि उसी ने दोस्त हर्ष के कहने पर इस घटना को अंजाम दिया था. इसके लिए मेडिकल स्टोर से तेजाब भरी बोतल खरीदी थी.

हालांकि, प्लानिंग के मुताबिक एसिड चेहरे पर नहीं फेंकना था लेकिन जल्दबाजी में एसिड की छींटें फेस पर गिर गईं. फिलहाल, पुलिस की जांच में भाई की मुख्य भूमिका सामने आ रही है. पुलिस अभी और कड़ियों को जोड़ने में जुटी हुई है, जिसके कारण वो कुछ भी सीधे तौर पर बोलने से बच रही है.

जल्द ही लखनऊ पुलिस इस घटना के सारे धागे खोलकर वारदात का खुलासा करेगी. चूंकि, एसिड अटैक में छात्रा का मौसेरा भाई भी बुरी तरह से झुलसा है. इसलिए पुलिस उसके ठीक होने का इंतजार कर रही है.

गौरतलब हो कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एसिड फेंकने के आरोपी अभिषेक वर्मा को गुलालघाट से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में अभिषेक ने बताया है कि उसे छात्रा के मौसेरे भाई ने ही एसिड की बोतल दी थी और कहा था कि चेहरा बचाकर फेंकना. इस खुलासे के आधार पर अब पुलिस मौसेरे भाई से हमले का सच उगलवाएगी.

CAPTCHA