Asli Awaz

युवती को बंधक बनाकर रिश्तेदार डेढ़ माह तक करता रहा दैहिक शोषण, बहलाकर ले गए थे राजस्थान

नजीराबाद इलाके में एक 23 वर्षीय युवती के साथ अगवा कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपित युवती का रिश्तेदार है। वह उसे बहला-फुसलाकर कोटा राजस्थान ले गया, जहां उसने युवती को बंधक बनाकर करीब डेढ़ माह तक दैहिक शोषण किया। बाद में युवती किसी तरह से आरोपित चंगुल से छूटकर घर पहुंची और आरोपित के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई। पुलिस ने अपहरण, दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार 23 वर्षीय युवती नजीराबाद इलाके के एक गांव में रहती है। जो गत 26 फरवरी को युवती अपने घर से लापता हो गई थी। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। करीब डेढ़ महीने तक वह घर से गायब ही रही। दो दिन पहले अचानक ही वह घर पहुंची तथा बाद में एफआइआर दर्ज कराई। युवती ने पुलिस को बताया कि उसका रिश्तेदार 26 फरवरी को आया और उसे डरा-धमकाकर अपने साथ कोटा ले गया। वहां उसे किराये के कमरे में रखा। जहां आरोपित ने उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। करीब डेढ़ महीने तक वह शारीरिक शोषण करता रहा। तीन दिन पहले युवती को मौका मिला तो वह कमरे से भागी तथा बस में बैठकर अपने गांव वापस आ गई। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

CAPTCHA