महाराष्ट्र बोर्ड के दसवीं के छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. नतीजे जारी कर दिए गए हैं, कुछ ही देर में कैंडिडेट्स इन्हें ऑनलाइन चेक कर पाएंगे. रिजल्ट जारी हो गया है पर नतीजों का लिंक अभी एक्टिव नहीं हुआ है. अब से कुछ देर मे करीब 1 बजे रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. जिन कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया हो, वे कुछ देर में ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं.
इन डिटेल की पड़ेगी जरूरत
महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं का रिजल्ट देखने के लिए आपको जिन डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी वे हैं सीट नंबर और मां का पहला नाम. इन्हें डालने के बाद ही आप परिणाम देख सकते हैं. ये भी जान लें कि अगर वेबसाइट काम नहीं करती है तो आप ऑफलाइन या एसएमएस से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसका प्रोसेस हम आगे शेयर कर रहे हैं.
नोट कर लें काम की वेबसाइट
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के नतीजे देखने के लिए कई सारी वेबसाइट्स पर लॉगिन किया जा सकता है. इनमें मुख्य हैं – mahresults.nic.in, sscresult.mkcl.org और sscresult.mahasscboard.in. इनसे भी काम न चले तो आप ऑफलाइन परिणाम देख सकते हैं.
ऑफलाइन ऐसे चेक करें रिजल्ट
महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं का रिजल्ट ऑफलाइन चेक करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
- सबसे पहले फोन के मैसेज सेक्शन में जाएं और कंपोज मैसेज खोलें.
- यहां पर इस फॉरमेट में मैसेज टाइप करें – MHSSC स्पेस दें अपना सीट नंबर लिखें और भेज दें 57766 पर. उदाहरण के लिए अगर आपका रोल नंबर है 875985 तो टाइप करें MHSSC 875985 और भेजें 57766 पर.
- कुछ ही देर में आपको मोबाइल के इनबॉक्स में टेक्स्ट मैसेज के रूप में अपना रिजल्ट मिल जाएगा.
- यहां से इसे चेक कर लें और मार्कशीट के लिए अपने स्कूल से संपर्क करें.
सभी नौ डिवीजन के नतीजे हुए हैं जारी
महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं के नतीजे सभी 9 डिवीजन के लिए जारी हुए हैं. इस प्रकार 15 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो गया है और महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने रिजल्ट रिलीज कर दिया है.
रिजल्ट से न हों खुश तों करें रीइवैल्युएशन के लिए अप्लाई
रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं पर जो कैंडिडेट्स अपने नतीजों से खुश ना हों, वे रीइवैल्युएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कुछ दिनों में इसके बारे में वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी. बेहतर होगा डिटेल और अपडेट जानने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.