राजस्थान के करौली में बोलेरो और ट्रक की भिड़ंत में 2 बच्चों व 6 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हो गई. 4 लोग घायल हैं. हादसा सोमवार (1 जुलाई) शाम करीब 5 बजे करौली-मंडरायल मार्ग स्थित डूंडापुरा मोड़ के पास हुआ.
एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया- करौली-मंडरायल मार्ग स्थित डूंडापुरा मोड़ के पास तेज रफ्तार कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. दोनों वाहनों के टकराने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे. पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी गई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वाहन के अनियंत्रित होने से हादसा हुआ. बोलेरो में सवार लोग कैला देवी के दर्शन करके लौट रहे थे.
मौके पर पुलिस ने सभी घायलों को करौली जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, 4 घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया. इनमें से एक महिला और एक बच्ची समेत तीन गंभीर घायलों काे जयपुर के SMS अस्पताल रैफर किया गया.
मृतकों में से 6 लोग मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के रहने वाले थे. घायलों में भी 2 लोग श्योपुर के हैं. वहीं, 3 मृतक राजस्थान के करौली जिले के खिरकन गांव निवासी थे. खिरकन निवासी एक बच्ची सहित 2 लोग घायल हैं.
#WATCH | Rajasthan: On the death of 9 people in a collision between car and truck in Karauli, SP Brijesh Jyoti Upadhyay says, "There was an accident between an SUV and a truck… 9 people have died and 4 are undergoing treatment… We have notified their kin and their identity… pic.twitter.com/gXZlrVuAj0
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 1, 2024
हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर नीलाभ सक्सेना दुर्घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली. वहीं, ADM राजवीर चौधरी हॉस्पिटल में घायलों का हालचाल लेने पहुंचे.