Asli Awaz

मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्रंप को दी बधाई , कहा- मिलकर काम करने को उत्सुक

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. शुरुआती नतीजों में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. चुनाव में जीत के बाद दुनिया भर के नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई देते हुए लिखा है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से हम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में जीत की बधाई और शुभकामनाएं देते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भारत और अमेरिका एक मजबूत और व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं. यह साझेदारी लंबे समय से सामान्य लोकतांत्रिक मूल्यों, हितों और व्यापक जनसंपर्कों पर आधारित है. हम वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने भी बधाई दी

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है. पीएम ने बधाई देते हुए एक्स पर एक फोटो साझा करते हुए लिखा, “ऐतिहासिक जीत की बधाई मेरे दोस्त. आइए मिलकर वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए काम करें और अपने लोगों की भलाई के लिए प्रयास करें.

पीएम ने डोनाल्ड ट्रंप के पिछले कार्यकाल की सफलताओं का जिक्र करते हुए लिखा कि भारत और अमेरिका वैश्विक व्यापार और राजनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए उत्सुक हैं. दोनों देश मिलकर अपने लोगों की भलाई और वैश्विक शांति एवं समृद्धि के लिए काम करेंगे.

हैरिस से आगे चल रहे हैं ट्रंप

अमेरिका में चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अपने प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से शुरुआती नतीजों में आगे चल रहे हैं. ट्रंप ने 277 इलेक्टोरल सीटें जीत ली हैं, जबकि कमला हैरिस 226 इलेक्टोरल सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी हैं. अमेरिका में बहुमत का आंकड़ा 270 है.

चुनाव में निर्णायक स्विंग स्टेट्स में नतीजों की बात करें तो अब तक कमला हैरिस ने डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया, वर्जीनिया, कोलोराडो और मिनेसोटा में जीत दर्ज की है, जबकि ट्रंप ने उत्तरी कैरोलिना, आयोवा, मोंटाना, मिसौरी और उटाह से जीत हासिल की है.

डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी जीत पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरग ने बधाई दी. खरगे ने भारत-अमेरिका की साझेदारी को मजबूत करने की बात की और कहा कि हम अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA