Asli Awaz

ममता बोलीं- भतीजे अभिषेक को जान से मारने की कोशिश, कहा- गद्दारों ने बम फेंकने की दी धमकी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार (23 अप्रैल) को कहा कि बीजेपी नेता उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी की हत्या करना चाहते थे. अभिषेक TMC के महासचिव भी हैं.

ममता बीरभूम में चुनावी सभा संबोधित करने पहुंची थीं. उन्होंने यहां कहा, “गद्दारों में से एक (TMC से बीजेपी में शामिल हुए नेता) ने कहा कि वो बम फेंकेगे. यदि आप मुझसे बैर रखते हैं तो मुझ पर जितना चाहे बम फेंक दें, लेकिन आपने अभिषेक को मारने की कोशिश की. हालांकि, हमें इसकी जानकारी पहले ही मिल गई थी.”

ममता ने कहा कि भाजपा ने अभिषेक के घर की रेकी भी की, उससे मिलने का समय भी मांगा. अगर अभिषेक ने उन्हें समय दिया होता, तो वह गोली मारकर भाग गए होते. भाजपा उन सभी को मारना चाहती है या सलाखों के पीछे डालना चाहते हैं जो उनके खिलाफ बोलता है.

ममता ने कहा कि भाजपा को अगर विश्वास है कि लोगों के वोटों मिलेंगे. तो उनको परेशान करने की क्या जरूरत है. 22 अप्रैल को कोलकाता पुलिस ने 208 के मुंबई हमलों से जुड़े एक व्यक्ति को पकड़ने की बात कही थी. बताया गया था कि वह युवक अभिषेक के आवास और कार्यालय की रैकी कर रहा था.

CAPTCHA