Asli Awaz

पकड़े गए आम चोर, जूनागढ़ में चलती कार से तीन लोगों ने चुराई थी आम की पेटियां

आम पकाने वाले किसानों के लिए सतर्क होने का समय आ गया है, अगर कोई किसान आम की खेती कर रहा है और आम की पेटियां मंडी प्रांगण में भेज रहा है तो कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी हो गई है, अन्यथा आम की पेटियां चोरी भी हो सकती हैं. ऐसा ही एक मामला जूनागढ़ में सामने आया है, पुलिस ने आम की एक पेटी चुराने वाले तीन लोगों को पकड़कर एक चौंकाने वाली वारदात को सुलझाया है.

हमारी रिपोर्ट उन किसानों और व्यापारियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकती है, जो आम की खेती से जुड़े हैं और वर्तमान में आम के मौसम के दौरान अंबावाडिया से आम को वाहनों से बाजार तक पहुंचा रहे हैं. क्या आपने कभी चलती गाड़ी से आम की पेटी चोरी होने के बारे में सुना है, अगर आपने कभी ऐसा मामला नहीं सुना है तो यह रिपोर्ट आपके लिए भी बेहद अहम है.

धावा गिर के एक किसान ने चलती गाड़ी से आम की पेटी चोरी होने के मामले में बी डिवीजन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके आधार पर जूनागढ़ बी डिविजन थाना पुलिस जांच कर रही थी. उस समय जूनागढ़ शहर में लगे कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के सीसीटीवी चेक करने के दौरान रात में कालवा चौक से लेकर एसटी बस स्टेशन क्षेत्र तक तीन युवा चालक बोलेरो जीप से 10 किलो आम की दो पेटी चोरी कर भागते हुए कैमरे में कैद हुए थे. जूनागढ़ पुलिस उसे गिरफ्तार करने में सफल रही.

जूनागढ़ जिला पुलिस कमांड और कंट्रोल सेंटर ने आम चोरी के मामले की जानकारी दी है, जिसके मुताबिक विजय चुडासमा, विवेक सगाथिया और करण सोमानी समेत तीन युवकों को पुलिस ने एक्टिवा के रास्ते में आम की पेटियां चुराने के आरोप में हिरासत में लिया है. पुलिस हिरासत में इन तीनों युवकों से पूछताछ में पता चला कि ये अब तक दस किलो आम की 19 पेटियां चुरा चुके हैं. जिसकी बाजार कीमत 19 हजार रुपये तक जाती है. पुलिस द्वारा आम चोरी का मामला सामने आते ही यह पूरा मामला जूनागढ़ शहर में भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

CAPTCHA