वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने पटौदी खानदान के नवाब-क्रिकेटर मंसूर अली खान उर्फ टाइगर पटौदी से लव मैरिज की थी. बावजूद इसके उनके निकाहनामे में एक अनोखी शर्त मौजूद थी. इसका खुलासा एक्ट्रेस ने सालों बाद किया है. शर्मिला ने बताया कि वो कौन सी शर्त थी. हालांकि इसे बताते हुए वो हंस भी पड़ीं.
निकाहनामा में मौजूद शर्त
शर्मिला टैगोर ने हाल ही में वकील-पॉलिटिशियन कपिल सिब्बल को दिए इंटरव्यू में अपने निकाहनामे, क्रिकेट और फिल्मों के हिट-फ्लॉप होने पर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे वो शुरू से क्रिकेट और फिल्म्स के बीच रही हैं. उस दौर में उनकी सबसे लवेबल जोड़ी हुआ करती थी. आज के दौर में एक्ट्रेसेज को अपने क्रिकेटर पति का मैच देखने और फील्ड में शामिल होने की आजादी होती है, लेकिन वहीं अगर शर्मिला की बात करें तो वो इस बारे में बात तक नहीं कर सकती थीं.
इंटरव्यू में शर्मिला ने इस पर जोक करते हुए कहा- इंडस्ट्री लगातार तेजी से बदलती है. यहां पर छोटी बजट की फिल्मों को भी उसके ऑडियन्स मिल रहे हैं, अगर उनकी कहानी अच्छी है तो. मैं इतनी क्वालिफाईड नहीं कि क्रिकेट पर बात कर पाऊं. ये मेरे निकाहनामा का हिस्सा था कि- आप कभी क्रिकेट के बारे में कोई बात नहीं कर सकती हैं. शर्मिला ने मजाकिए अंदाज में बताया कि वो क्रिकेट पर डिस्कशन नहीं कर सकती हैं क्योंकि उन पर बैन लगा हुआ है.
सत्यजीत रे से मिली सीख
इसी के साथ शर्मिला ने फिल्मों पर बात करते हुए कहा- क्रिएटिव शब्द अपने आप में एक बहुत ही प्रोब्लमैटिक शब्द है. सत्यजीत रे ने मुझे सिखाया कि एक बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए आपको असाधारण बजट की जरूरत नहीं होती. आपको असाधारण कल्पना, असाधारण प्रतिभा और सिनेमा के बारे में असाधारण समझ की जरूरत होती है. ‘ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट’ कोई महंगी फिल्म नहीं है, लेकिन इसने कान्स में अवॉर्ड जीता है और मुझे यकीन है कि जब ये यहां रिलीज होगी तो लोग इसे बड़ी संख्या में देखेंगे.
मालूम हो, शर्मिला ने लेजेंड्री क्रिकेटर मंसूर अली खान से शादी की थी. उन्होंने खुद बताया था कि वो उनसे कोलकाता की एक क्रिकेट पार्टी में मिली थीं. तब वो क्रिकेट खूब देखा करती थीं. उन्होंने उसी पार्टी में ही नंबर एक्सचेंज किए थे. शर्मिला को बाहर ले जाने के लिए भी उन्होंने एक प्रैंक के तहत पूछा था. इसका जिक्र खुद शर्मिला ने कौन बनेगा करोड़पति शो के दौरान किया था. इसके बाद दोनों में प्यार हुआ और शादी की. शर्मिला और मंसूर के तीन बच्चे हैं- सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा अली खान.