Asli Awaz

उदयपुर: बंदूक की दुकान में भीषण ब्लास्ट, थर्राया इलाका… 2 लोगों की मौत

राजस्थान के उदयपुर में एक हैरतंगेज घटना हुई है. यहां मंगलवार की दोपहर बंदूक की एक दुकान में अचानक से ब्लास्ट हो गया. यह ब्लास्ट इतना तेज था कि दुकान के अंदर बैठे दुकान मालिक और एक सहायक उड़कर दुकान के बाहर जा गिरे. इस हादसे में इन दोनों की मौत हो गई है. वहीं धमाके की वजह से दुकान के खिड़की दरवाजे उखड़ गए हैं और दीवारें कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि अब तक साफ नहीं हो सका है कि यह ब्लास्ट कैसे हुआ है.

यह हादसा उदयपुर जिले के हिरण मगरी थानांतर्गत सवीना सब्सिडी सेंटर का है. पुलिस के मुताबिक, राजेन्द्र देवपुरा एंड कंपनी की बिल्डिंग में संचालित निजी शस्त्रागार में धमाका हुआ है. हादसे के वक्त दुकान के मालिक अपने एक सहायक के साथ दुकान के अंदर थे. दोपहर का वक्त था और तेज बारिश हो रही थी. इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि जोर का धमाका हुआ कि काफी दूर तक आवाजें सुनीं गई.

कई लोगों को लगा कि पूरी बिल्डिंग गिर पड़ी है. लोग भागकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के खिड़की दरवाजे टूटे पड़े हैं और दुकान के मालिक अपने सहायक के साथ उड़ते हुए दुकान के बाहर सड़क पर जा गिरे.धमाके की आवाज सुन कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

पुलिस के मुताबिक दोनों शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े थे. सूचना मिलने पर IG अजय पाल लांबा और एसपी योगेश गोयल ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया और हिरण मंगरी थाना पुलिस को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं. पुलिस के मुताबिक दुकान में बंदूकों के अलावा कारतूस और बारूद आदि की बिक्री के लिए रखे हुए थे. आशंका है कि बारूद के ढेर में आग लगने से यह ब्लास्ट हुआ है. हालांकि अभी तक साफ नहीं हो सका है कि बारूद के ढेर में आग कैसे लगी.

CAPTCHA