Asli Awaz

रायपुर की फोम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दो महिलाओं की हुई मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. राजधानी में गोंदवारा की फोम फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. जहां आग की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत भी हो गई है. तो वहीं पांच कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश कर रही है. मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है.

हर दिन की तरह आज भी फैक्ट्री के अंदर 7 कर्मचारी काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक आग लग गई। आग देखते ही देखते कुछ ही देर में भीषण होने लगी।

आगजनी की घटना में दो महिला कर्मचारी अंदर ही फंस गए और घटना का शिकार हो गए. वहीँ पांच पुरुष कर्मचारियों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई आये. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए है. आग बुझाने का काम जारी है.

CAPTCHA