Asli Awaz

अजमेर की मोहम्मदी मस्जिद में घुसकर मौलाना की हत्या, 3 नकाबपोशों की तलाश में जुटी पुलिस

अजमेर में एक मौलवी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे तीन लोगों का हाथ है जो कि नकाब पहनकर मस्जिद में घुसे थे. उन्होंने कथित तौर पर मौलवी को बुरी तरह पीटा और फरार हो गए. चेहरा ढका होने के चलते अब तक आरोपियों की पहचान नहीं की जा सकी है. हत्या की वजह भी नहीं पता लगी है. हालांकि मृतक के परिवार वालों ने इलाके के ही लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

मृतक की पहचान 30 साल के मौलाना मोहम्मद माहिर के तौर पर हुई है. वो अजमेर की मदीना मस्जिद में ही रहते थे. करीब सात साल पहले उत्तर प्रदेश के रामपुर से यहां आए थे. मस्जिद में ही एक मदरसा भी है जिसमें करीब 15 छात्र थे.

दरअसल, घटना 27 अप्रैल की रात की है. तीन आरोपी रात करीब दो बजे मस्जिद के पीछे के दरवाजे से अंदर घुसे और मौलाना की पिटाई कर वहीं से भाग निकले. रामगंज थाना प्रभारी रवींद्र खींची ने बताया कि मदरसा के बच्चे तीन बच्चे चिल्लाते हुए मस्जिद से निकले जिसके बाद आस पास के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस को शक है कि आरोपी अपने साथ मौलाना का फोन भी ले गए हैं. मस्जिद के पास दो लाठियां और कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं. CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

इधर, मौलाना के घरवालों ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग मस्जिद पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे और हत्या के पीछे भी उन्हीं लोगों का हाथ है. मौलाना के भाई मोहम्मद आमिर ने बताया कि उन्होंने पुलिस को तीन लोगों के नाम दिए हैं. बताया, मेरे भाई ने कई बार बताया था कि इलाके के कुछ लोग उसके मदरसा संभालने से खुश नहीं थे. वो लोग संस्था पर कब्जा करना चाहते थे. पिछले साल अक्टूबर में मेरे भाई के गुरु मौलाना जाकिर हुसैन की मौत के बाद उन्हें मस्जिद और मदरसे का कार्यभार सौंपा गया था. पुलिस ने मर्डर केस दर्ज कर लिया है.

CAPTCHA