Asli Awaz

सूरत में फिर एमडी ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, सिटी क्राइम ब्रांच ने एक वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार

सूरत सिटी क्राइम ब्रांच पुलिस को नशीली दवाओं के साथ एक शख्स को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है. मान दरवाजा के पास पैदल गश्त के दौरान एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. पूछताछ करने पर पता चला कि उसके पास एमडी ड्रग्स है. मोहम्मद तोकिर शेख को पुलिस ने 200 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है और उसे ड्रग्स देने वाले रेहान जावेद शेख को वांटेड घोषित किया गया है.

लोकसभा चुनाव को लेकर सूरत शहर पुलिस कमिश्नर ने पुलिस को अलग-अलग इलाकों में पैदल गश्त करने के निर्देश दिए हैं. उस वक्त सूरत क्राइम ब्रांच सूरत के मान दरवाजा इलाके में पैदल गश्त कर रही थी. तभी पुलिस को देखकर एक अज्ञात युवक भागने लगा. तभी क्राइम ब्रांच ने इस शख्स को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की तो उसके पास से 200 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली. जिसकी कीमत 20 लाख रुपये हो सकती है. इसके अलावा उसके पास से एक मोबाइल फोन और 1200 रुपये नकद भी बरामद किये गये. लिहाजा पुलिस ने इस शख्स के पास से 20,45,400 रुपये का सामान जब्त कर लिया.

गिरफ्तार किये गये इस व्यक्ति से नाम पूछने पर उसने बताया कि उसका नाम मोहम्मद तोकिर उर्फ तौसीफ शेख है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि आरोपी मोहम्मद तोकिर सूरत के रुस्तमपुरा इलाके में किराए के मकान में रहता है. उसे ये एमडी ड्रग्स रेहान जावेद शेख नाम के शख्स ने दी थी.

मोहम्मद तोकिर रेहान जावेद शेख के मुताबिक, वह काफी मात्रा में ड्रग्स का कारोबार कर रहा था और पिछले कुछ समय से दोनों एक साथ मिलकर इसी तरह से ड्रग्स का कारोबार कर रहे थे. अब रेहान जावेद शेख को क्राइम ब्रांच ने वांटेड घोषित कर दिया है और मोहम्मद तोकिर को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है. इसके अलावा उसके साथ कुछ और लोग भी शामिल हैं जिसकी भी पुलिस ने जांच की है.

CAPTCHA