Asli Awaz

मेरी मर्जी…, जहीर इकबाल संग शादी की अफवाहों पर सोनाक्षी सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों ये खबर आग की तरह फैल रही है. जबकि अभी तक सोनाक्षी और जहीर दोनों ने अपने रिश्ते को भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है. लेकिन कहा जा रहा है कि सोनाक्षी और जहीर दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं और अब शादी भी करने जा रहे हैं. जहीर के इंस्टाग्राम पर दोनों की तस्वीरें भी मिलती हैं.

शादी की खबरों में कितनी सच्चाई है. अब इस पर खुद सोनाक्षी का रिएक्शन सामने आ गया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, “सबसे पहली बात कि ये किसी और का काम नहीं है. दूसरी बात ये कि ये मेरी मर्जी है, इसलिए मुझे नहीं पता कि लोग इसके बारे में इतना परेशान क्यों हैं. लोग मुझसे ज्यादा मेरे माता-पिता से मेरी शादी के बारे में पूछ रहे हैं, इसलिए मुझे ये बहुत मजेदार भी लगता है और अब मुझे इसकी आदत सी हो गई है. अब मुझे ये चीजें परेशान नहीं करती. लोग काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन हम क्या कर सकते हैं?”

पिता को नहीं है जानकारी

इससे पहले सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा का भी उनकी शादी पर रिएक्शन सामने आया था. उन्होंने इस बारे में कुछ भी न पता होने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि आजकल के बच्चे पूछते नहीं हैं. सिर्फ इन्फॉर्म करते हैं. उन्हें सोनाक्षी की शादी की इतनी ही जानकारी है, जितना वो सोशल मीडिया पर पढ़ रहे हैं. इसके अलावा उन्हें सोनाक्षी ने खुद इस बारे में कुछ नहीं बताया है. लेकिन उन्होंने आखिर में ये भी कहा था कि शादी जब भी होगी वो बारात के सामने खूब नाचेंगे.

क्लासिक रेड लहंगा पहनेंगी सोनाक्षी

एक तरफ शत्रुघ्न शादी की जानकारी न होने की बात कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर शादी की डेट भी फिक्स हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 23 जून को कपल मुंबई में शादी करेगा. यहां तक की उनके वेडिंग आउटफिट की थीम क्या होगी. इसकी जानकारी भी है. सोनाक्षी और जहीर की शादी का ड्रेस कोड ‘फेस्टिव एंड फॉर्मल’ है. सोनाक्षी के वेडिंग लुक की बात करें तो उन्होंने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि वो अपनी शादी मेंक्लासिक रेड लहंगा पहनना पसंद करेंगी.

CAPTCHA