Asli Awaz

हरियाणा में प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, गोमांस खाने के शक पर उतारा मौत के घाट, 7 गिरफ्तार

चंडीगढ़/चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी जिले में पुलिस ने 7 गौरक्षकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है. पुलिस ने शनिवार को ये जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, साबिर मलिक की हत्या 27 अगस्त को की गई थी. अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को शक था कि पीड़ित ने गोमांस खाया है.

हरियाणा में प्रवासी मजदूर की हत्या: गोमांस खाने के शक को लेकर आरोपियों ने दो प्रवासी युवकों को खाली प्लास्टिक की बोतल बेचने के बहाने एक दुकान पर बुलाया और फिर उनकी पिटाई कर दी. बाढड़ा कस्बे में पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस दौरान साबिर मलिक की मौत हो गई थी, दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने पूरे मामले में 7 लोगों को अरेस्ट किया है.पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार: पुलिस ने बताया कि साबिर मलिक चरखी दादरी जिले के बांद्रा गांव के पास एक झुग्गी में रहता था और आजीविका के लिए कचरा और कूड़ा इकट्ठा करता था. उन्होंने बताया कि 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA