महाराष्ट्र चुनाव से एक दिन पहले ‘कैश फॉर वोट’ के आरोपों को लेकर राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) ने आरोप लगाया है कि वह नालासोपारा में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए विरार के एक होटल में कैश बांटते हुए पकड़े गए. बीवीए ने दावा किया है कि विनोद तावड़े के बैग से कैश के अलावा लाल डायरी भी मिली है, जिसमें उन लोगों का ब्योरा लिखा था जिन्हें पैसे दिए गए हैं.
विपक्ष ने इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने Tempo में भेजा?’
मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने Tempo में भेजा? https://t.co/Dl1CzndVvl
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 19, 2024
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विनोद तावड़े पर लगे ‘कैश फॉर वोट’ के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए X पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मोदी जी महाराष्ट्र को Money Power और Muscle Power से SAFE बनाना चाहते हैं. एक तरफ राज्य के पूर्व गृहमंत्री पर जानलेवा हमला होता है, दूसरी और भाजपा के वरिष्ठ नेता 5 करोड़ कैश के साथ रंगे हाथों पकड़े जाते हैं. महाराष्ट्र की विचारधारा ये नहीं है, जनता इसका कल मतदान कर जवाब देगी.’
मोदी जी महाराष्ट्र को "Money Power" और "Muscle Power" से "SAFE" बनाना चाहते हैं !
एक तरफ़ राज्य के पूर्व गृहमंत्री पर जानलेवा हमला होता है, दूसरी तरफ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता 5 करोड़ कैश के साथ रंगे हाथों पकड़े जाते हैं !
महाराष्ट्र की विचारधारा ये नहीं है, जनता इसका कल मतदान कर…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) November 19, 2024