Asli Awaz

नई बैठक व्यवस्था के साथ विधानसभा में मानसून, 4 हजार से ज्यादा सवालों की बौछार

भोपाल: प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. सत्र शुरू होने के पहले विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर सचिवालय ने बीजेपी जॉइन करने वाले कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री रामनिवास रावत का नाम कार्यमंत्रणा समिति से हटा दिया है. इस समिति में राम निवास रावत के स्थान पर कांग्रेस के दतिया से विधायक राजेंद्र भारती का नाम जोड़ा गया है. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सत्र शुरू होने के पहले रविवार को भोपाल आए और इसके बाद वे विधानसभा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने तैयारियों का निरीक्षण किया.

कुछ विधायकों की सीट बदली

विधानसभा सत्र शुरू होने के पहले सदन के भीतर बैठक व्यवस्था में भी कुछ विधायकों की सीट बदलने का फैसला किया गया है. कांग्रेस ने अध्यक्ष तोमर को पत्र लिखकर रामनिवास रावत को आवंटित सीट लघन घनघोरिया के लिए आवंटित करने की मांग की थी. इसके चलते रावत की सीट बदली गई है. इसी तरह बीजेपी ज्वाइन करने वाली एक अन्य कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे की सीट भी बदल गई है. हालांकि कांग्रेस ने अपने पत्र में रावत और सप्रे की सीट बदलने को लेकर कोई उल्लेख नहीं किया है.

बड़े नेताओं की मौजूदगी

विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी बड़े नेताओं की मौजूद थे. इस बार सदन में 18 जून को इस्तीफा देने के चलते पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नहीं रहेंगे. शिवराज की बुदनी के अलावा अमरवाड़ा सीट भी रिक्त घोषित है. अमरवाड़ा में चुनाव के लिए मतदान जुलाई में होने के बाद नए विधायक का निर्वाचन हो जाएगा.

CAPTCHA