Asli Awaz

छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार हुई कम, जानिए फिर कब से होगी भारी बारिश

रायपुर: सोमवार को राजधानी रायपुर में सुबह के समय कुछ देर हल्की बारिश होने के बाद मौसम साफ होते ही धूप निकल गई. जिससे लोगों को दिनभर गर्मी और उमस महसूस हुई. मौसम वैज्ञानिक बीके चिंधालोरे ने बताया कि मानसून होने को लेकर कोई खास सिस्टम नहीं बना है. जिसके कारण आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश में मानसून की एक्टिविटी कम रहेगी. मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके साथ ही चेतावनी के रूप में प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश भी हो सकती है.

छत्तीसगढ़ में मानसून

 छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री सुकमा के रास्ते 8 जून को हो गई थी, लेकिन पूरे प्रदेश में 23 जून से मानसून एक्टिव हो चुका है. इसके बाद प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. वहीं कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश भी हुई है. पूरे देश में मानसून सामान्य तिथि से 6 दिन पहले यानी की 2 जुलाई को पहुंचा है. मौसम विभाग के मुताबिक 9 से 11 जुलाई तक मानसून की एक्टिविटी कम देखने को मिलेगी.

छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में तापमान

 छत्तीसगढ़ में सोमवार को राजनांदगांव सबसे ज्यादा गर्म रहा. यहां का तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान नारायणपुर में 21.2 और बस्तर में 23.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

  1. रायपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.02 डिग्री
  2. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री
  3. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33.02 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री
  4. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.02 डिग्री
  5. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री
  6. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री
  7. दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री
  8. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 35 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री
CAPTCHA