Asli Awaz

बलरामपुर: पेड़ पर फांसी में झूलता मिला मां-बेटे का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, कहा- दोनों को मारकर लटकाया गया

बलरामपुर: जिले के सनावल थाना क्षेत्र में एक मां बेटे का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया है। पेड़ पर लटका हुआ मां बेटे का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सुबह महुआ चुनने गए हुए ग्रामीणों ने पेड़ पर शव को झूलते देखा। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना सनावल थाने में दी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल की बारीकी से जांच की गई। उसके बाद शव को नीचे उतारा गया।

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
इस केस में बलरामपुर पुलिस हत्या और आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। इस घटना में जिस महिला का शव मिला है। उसका नाम लक्ष्मी यादव बताया जा रहा है. वह 29 अप्रैल को इलाज कराने के लिए निकली थी। जबकि 27 अप्रैल को उसका बेटा आशीष यादव अपने मामा के घर चला गया था। सोमवार की सुबह दोनों की लाश पेड़ से टंगी मिली। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

इस मामले में सनवाल थाना प्रभारी अजय साहू का कहना है कि पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चल जाएगा।

CAPTCHA