Asli Awaz

मां ने की अपने 5 महीने के बेटे की हत्या, पानी टंकी में मिला मासूम का शव, ससुराल वालों ने कही ये बात

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक मां ने अपनी मासूम बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। मां ने अपनी 5 माह के मासूम बेटे को पानी की टंकी में डुबाकर मार डाला। छत पर लगी पानी टंकी में बच्चे का शव मिला है। बताया जा रहा है कि मां पर भूत प्रेत का साया है, जिस वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची हरैया पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में ले लिया है। घटना हरैया थाना क्षेत्र के आमारी बाजार के महावीरन की है।

पूरा मामला बस्ती के हर्रैया थाना क्षेत्र के अमारी बाजार का है। यहां रविवार शाम 7 बजे एक मां मीठी ने अपने ही 5 महीने के दुधमुंहे बच्चे को मौत के घाट उतार दिया, जिसके चलते इलाके में सनसनी फैल गई। जिस वक्त मां ने इस घटना को अंजाम दिया घर पर कोई नहीं था। सभी पड़ोस की एक शादी में शरीक होने गए थे। लौटने पर उनके होश उड़ गए।

बताया जा रहा है कि आरोपी महिला घर पर अकेली थी। इस दौरान वह अपने बच्चे को लेकर छत पर चली गई और पानी की टंकी का ढक्कन खोलकर मासूम को उसमें तब तक डुबोए रखा, जब तक की उसकी जान नहीं चली गई। ससुराल वाले शादी से घर आए तो मासूम का शव देख सिहर उठे।

जब उन्होंने ने बहू से बच्चे की मौत का कारण पूछा तो उसने बताया कि मैंने ही बच्चे को मार डाला है। यह सुनकर ससुराल वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके थोड़ी देर बाद कहने लगी कि मुझे बाबू के बारे में नहीं पता है। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और हत्यारोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया।

 

‘पहले भी वह दे चुकी थी धमकी’

बच्चे के बाबा ने बताया कि मैं गांव की शादी में खाना बना रहा था। मेरा छोटा बेटा भी मेरे साथ था। शाम को मेरी बेटी का फोन आया कि बाबू पानी की टंकी में मिला है। जल्दी चले आओ। फिर मैंने अपने बेटे से कहा कि मैं घर जा रहा हूं। बाबू को कुछ हो गया है। उसने कहा कि मैं भी चलूंगा। हम दोनों बाइक से यहां पहुंचे तो देखा बाबू मृत था।

उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि मेरी बहु ने ही बच्चे को मारा है। क्योंकि घर पर कोई नहीं था। चारों तरफ से ताला पड़ा था। घर में वह अकेली थी। इससे पहले भी वह धमकी दे चुकी थी कि मैं बाबू को मार डालुंगी। हमने कहा कि ऐसे ही कह रहीं होगी।

 

CAPTCHA