Asli Awaz

सलमान खान फायरिंग केस में बेतिया पहुंची मुंबई पुलिस, शूटर विक्की गुप्ता के 5 करीबियों को उठाया

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग केस में मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस इस मामले में आरोपी शूटर विक्की के 5 करीबियों को बेतिया से उठाकर पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है. बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने आरोपी विक्की के पिता से भी लंबी पूछताछ की है.

बताया जाता है कि सोमवार रात मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम बेतिया जिले के गौनाहा के मसही गांव पहुंची और पूछताछ के लिए शूटर विक्की की करीबी 5 लोगों के परिवार को नोटिस सौंपा और सभी को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई. इनमें संजीत चौहान, सुनील कुमार, अंकित, आशीष और विकास शामिल हैं. फिलहाल इन लोगों की पूछताछ के बाद गिरफ्तारी हुई या नहीं इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है.

इस बीच मुंबई पुलिस ने सूरत की तापी नदी से फायरिंग में इस्तेमाल किए गये हथियार भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल से मिली जानकारी के आधार पर ये कार्रवाई की. बताया जाता है कि आरोपियों ने नदी में बंदूक और हथियार फेंकने की बात बताई थी, जिसके बाद पुलिस आरोपी विक्की को लेकर सूरत की तापी नदी पहुंची और हथियार बरामद किए.

सलमान खान के घर पर फायरिंग के दोनों आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल 25 अप्रैल तक मुंबई पुलिस की हिरासत में हैं. पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान दोनों आरोपी रोज-रोज नये राज उगल रहे हैं. जानकारी के मुताबिक दोनों से पूछताछ के आधार पर ही बेतिया से विक्की के 5 करीबियों को मुंबई पुलिस उठाकर ले गयी है.

CAPTCHA