Asli Awaz

बोटाद: गढ़डा रोड पर आयोजित हुई नरेंद्र मोदी विश्व मंच की बैठक, आगामी कार्यक्रम को लेकर बनी रूपरेखा

नरेंद्र मोदी विश्व मंच की जिला बैठक शहर के गढ़डा रोड पर आयोजित की गई. बैठक में नरेंद्र मोदी विचार मंच आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष हितेश गिरी गोस्वामी, महामंत्री देवेन्द्रसिंह जाडेजा उपस्थित थे.

आगामी 28 अप्रैल को गांधीनगर में नरेंद्र मोदी विच मचानी महासभा का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रही है. 28 अप्रैल को गांधीनगर में नरेंद्र मोदी विच मचानी की ओर से एक महासभा का आयोजन किया जाएगा. जिसके तहत आज बोटाद के गढ़ड़ा रोड पर जिला नरेंद्र मोदी विच मचानी की बैठक हुई. उन्होंने उपस्थित जिले के नेताओं और कार्यकर्ताओं को गांधीनगर के आगामी कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी और जिले से बड़ी संख्या में आए नेताओं और कार्यकर्ताओं को गांधीनगर महासभा में मौजूद रहने के लिए निर्देशित किया.

आज हुई इस बैठक में नरेंद्र मोदी थिंक टैंक सोरा सेंट जॉन्स. अध्यक्ष रूपाभाई राठौड़ और मंत्री अशोक भाई मेर (सम्राट), बोटाद नरेंद्र मोदी विच मंच के गणपत भाई कंजारिया उपस्थित थे.

CAPTCHA