Asli Awaz

स्वाति मालीवाल के समर्थन में आई निर्भया की मां, स्वाति ने पोस्ट किया वीडियो

AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले में अब निर्भया की मां ने भी स्वाति मालीवाल का समर्थन किया है. बता दे की निर्भया की मां ने एक वीडियो बनाया है जिसमें वो स्वाति मालीवाल का समर्थन कर रही हैं। वहीं स्वाति मालीवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर वीडियो को शेयर भी किया है.
स्वाति मालीवाल केस में अब एक नया मोड़ सामने आया है जी हां हम आपको बता दे की स्वाति मालीवाल को अब निर्भया की मां आशा देवी का समर्थन मिल गया है.

निर्भया की मां आशा देवी ने स्वामी मालीवाल के समर्थन में एक वीडियो बनाया है और वीडियो के जरिए इंसाफ की मांग की है। निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि दिल्ली के सीएम को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि काफी समय से स्वाति मालीवाल महिलाओं के इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ रही है.

https://twitter.com/SwatiJaiHind/status/1793474214756057284

आशा देवी ने कहा कि पूरी जनता सीएम अरविंद केजरीवाल पर भरोसा करती है उन्हें इस मामले में सबसे सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को स्वामी का सपोर्ट करना चाहिए. आशा देवी ने ये भी कहा कि अरविंद केजरीवाल खुद को दिल्ली का बेटा और भाई बताते हैं. तो ऐसे में उन्हें अपने भाई और बेटे होने का फर्ज निभाना चाहिए.
आशा देवी ने कहा कि सीएम केजरीवाल को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और स्वाति मालीवाल को इंसाफ दिलाना चाहिए.

वहीं निर्भय की मां के इस वीडियो को स्वामी मालीवाल ने अपने एक X हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा कि निर्भया की मां ने देश में इंसाफ की लंबी लड़ाई लड़ी है. जब मैं बच्चों के रेपिस्ट को सजा दिलाने के लिए अनशन कर रही थी तब भी उन्होंने मेरा समर्थन किया था वही स्वामी ने लिखा कि आज निर्भया की मां ने जो मेरे समर्थन में जो वीडियो बनाई है उसे देख दिल बड़ा बाबू हुआ पर कोई बात नहीं अभी कुछ नेता मेरा समर्थन करने के लिए इन्हें भी BJP एजेंट बता देंगे.

जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि स्वाति मालीवाल केस में अब पुलिस दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ कर सकती है. केजरीवाल के माता-पिता और पत्नी से पुलिस पूछताछ की तैयारी में है. बता दे 13 को स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीए बिभव कुमार पर आरोप लगाया था कि जब वो केजरीवाल से मिलने उनके आवास पहुंची थी तो बिभव ने उनसे बदसलूकी और मारपीट की. इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस मामले में जांच कर रही हैं.

CAPTCHA