Asli Awaz

नितिन नबीन अब छत्तीसगढ़ BJP के नए प्रभारी:ओम माथुर ने दिल्ली में डाला डेरा; लता उसेंडी ओडिशा की सह प्रभारी बनाई गईं

छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी बदल दिए गए हैं। अब नितिन नबीन को जिम्मेदारी सौंपी गई है। नितिन इससे पहले प्रदेश के सह प्रभारी रह चुके हैं। वहीं कोंडागांव से विधायक लता उसेंडी को ओडिशा का सह प्रभारी बनाया गया है। इसे लेकर शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने नियुक्ति आदेश जारी कर दिए हैं।

अभी तक छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी ओम माथुर के पास थी, लेकिन वह विधानसभा चुनाव के बाद से ही एक्टिव नहीं थे। लोकसभा चुनाव में भी सारी कमान नितिन नबीन ने अपने हाथ में ले रखी थी। पार्टी ने उन्हें प्रदेश में चुनाव प्रभारी बनाया था। बताया जा रहा है कि ओम माथुर फिलहाल दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं।

CAPTCHA