Asli Awaz

‘सैम पित्रोदा को जितने जूते मारें..’, कांग्रेस दिग्गज के बयान पर फूटा दिग्विजय सिंह के भाई का गुस्सा

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. लोकसभा चुनाव के बीच सैम पित्रोदा एक और विवादित बयान ने कांग्रेस को मुश्किल स्थिति में ला दिया है. हाल ही में एक साक्षात्कार में, पित्रोदा ने भारत की विविधता पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि पूर्वी लोग चीनी जैसे दिखते हैं, दक्षिणी लोग अफ़्रीकी जैसे दिखते हैं, पश्चिमी लोग अरब जैसे दिखते हैं, और उत्तर भारतीय गोरों जैसे दिखते हैं. इस बयान को लेकर वो निशाना पर आ गए. इसी बीच उनके बयान को कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने इसे बेहद शर्मनाक बताया है और उन्हें जूते मारने की बात कही है.

बता दें कि सैम पित्रोदा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के भाई और पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट किया. उन्होंने ट्टीट में लिखा, ‘सैम पित्रोदा का बयान बेहद शर्मनाक है. इसमें जितने जूते मारें उतने कम हैं.’

CAPTCHA