लोकसभा में विपक्ष के नेता और सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली की एक स्थानीय नाई की दुकान का दौरा किया और उसकी आपबीती सुनी. कांग्रेस नेता ने नाई से बातचीत का एक वीडियो पोस्ट किया और ‘आज के भारत के हर मेहनती गरीब और मध्यम वर्ग के व्यक्ति की कहानी’ बताई. वीडियो में राहुल कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि अजीत नाम का नाई उनकी दाढ़ी काट रहे हैं और अपनी कहानी बता रहे हैं. अजीत ने राहुल को बताया कि कैसे वह दिन भर काम करते हैं, और दिन के अंत में कोई पैसा नहीं बचता है.
राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर करते हुए राहुल ने लिखा, ‘कुछ नहीं बचता है!” अजीत भाई के ये चार शब्द और उनके आसूं आज भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यमवर्गीय की कहानी बयां कर रहे हैं. नाई से लेकर मोची, कुम्हार से लेकर बढ़ई – घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई ने हाथ से काम करने वालों से अपनी दुकान, अपना मकान और स्वाभिमान तक के अरमान छीन लिए हैं. आज की ज़रूरत है ऐसे आधुनिक उपाय और नई योजनाएं, जो आमदनी में बढ़त और घरों में बचत वापस लाएं. और, एक ऐसा समाज जहां हुनर को हक़ मिले और मेहनत का हर कदम आपको तरक्की की सीढ़ियां चढ़ाए.
"कुछ नहीं बचता है!"
अजीत भाई के ये चार शब्द और उनके आसूं आज भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यमवर्गीय की कहानी बयां कर रहे हैं।
नाई से लेकर मोची, कुम्हार से लेकर बढ़ई – घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई ने हाथ से काम करने वालों से अपनी दुकान, अपना मकान और स्वाभिमान तक के अरमान छीन लिए… pic.twitter.com/1gYGdui2ll
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 25, 2024
कांग्रेस नेता ने कई बार सोशल मीडिया पर कुलियों, मोचियों और नाइयों सहित स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ इस तरह की कई बातचीत शेयर की है. इस साल की शुरुआत में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान, वह बाल कटवाने और दाढ़ी बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक नाई की दुकान पर गए थे. वीडियो में उन्हें नाई से उसके काम करने के घंटों और उसने यह हुनर कहां से सीखा, इस बारे में पूछा था.