Asli Awaz

स्वाति मालीवाल पिटाई कांड में अब महाठग सुकेश चंद्रशेखर की एंट्री, पत्र लिखकर लगाया बड़ा आरोप

स्वाति मालीवाल पिटाई कांड में अब महाठग सुकेश चंद्रशेखर की एंट्री हो गई है. तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर लेटर बम फोड़ा है. सुकेश ने पत्र लिखकर अरविंद केजरीवाल पर स्वाति मालीवाल को पिटवाने का आरोप लगाया है. सुकेश ने गृह मंत्रालय एवं दिल्ली के उपराज्यपाल से इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं उनके प्रिय विभव कुमार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

अपने वकील के जरिए भेजे गए पत्र में सुकेश ने लिखा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का असली चेहरा उजागर हो गया है. अरविंद केजरीवाल के इशारे पर ही उनके हिटमैन विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता की है. सुकेश ने अपने पत्र में लिखा है कि अरविंद केजरीवाल टीवी पर जाकर महिलाओं का सम्मान करने का नाटक करते हैं. जबकि स्वाति मालीवाल दिन-रात महिलाओं के हक और सम्मान के लिए डटकर काम करती है और उनके साथ मुख्यमंत्री आवास पर हुए इस मारपीट की घटना ने आम आदमी पार्टी का असली विचारधारा को उजागर कर दिया है.

महाठग सुकेश यही नहीं रुका उसने अपने पत्र में दावा किया है कि जब उसने अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के गठजोड़ को एक्सपोज करने लगा तो उसे भी दिल्ली के मुख्यमंत्री का पिए विभव कुमार ने धमकी दिया था. सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि वह अपने अंतिम जमानत का दुरुपयोग कर रहे हैं और इसे तत्काल रद्द किया जाना चाहिए. सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है और इससे पहले भी वह इस तरह का कई लेटर बम फोड़ चुका है जिसमें उसने आम आदमी पार्टी के कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बॉलीवुड के कई फ़िल्मी हस्ती भी सुकेश चंद्रशेखर के साथ संबंध रखने के चक्कर में जांच एजेंसियों के रडार पर है, कई अभिनेत्री से तो जांच एजेंसियों ने पूछताछ भी किया है.

CAPTCHA