Asli Awaz

ताजमहल में अब महिला ने चढ़ाया गंगा जल, भगवा फहराया, हर-हर महादेव के नारे; 2 दिन पहले दो लड़कों ने भी किया था ऐसा

आगराः ताजमहल में अब एक हिंदूवादी महिला ने जलाभिषेक करने का दावा किया है. ताजमहल की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवानों ने महिला को हिरासत में ले लिया है. सीआईएसएफ ने महिला को ताजगंज थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. इससे पहले शनिवार को मथुरा से आए अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने गंगाजल मुख्य गुम्मद में चढाने का दावा किया था. दोनों ने ताजमहल पर ओम का स्टीकर भी लगाया था. जिस पर पुलिस ने दोनों को भेजा था.

जानकारी के अनुसार, अखिल भारत हिंदू महासभा की पदाधिकारी मीना राठौर सोमवार को अपने साथ कुछ लोगों को लेकर ताजमहल में पहुंची. सभी ने टिकट लेकर ताजमहल में पर्यटक की तरह प्रवेश किया. मीना अपने हाथ में पानी की बोतल लेकर अंदर गई थी. मीना ने मुख्य गुम्मद पर पहुंची और वहां पर भगवा लहराया. जिस पर सीआईएसएफ के जवानों ने तुरंत हिरासत में ले लिया. सीएआईएसफ की पूछताछ में मीना राठौर ने बताया दावा किया कि उन्होंने तेजोमहालय में बाबा महादेव का जलाभिषेक किया है. इस पर सीआईएसएफ ने ताजगंज थाना पुलिस को सूचना दी.

29 जुलाई को भी कावंड़ लेकर पहुंची थी ताज महल
दरअसल, सोमवार यानी 29 जुलाई को अखिल भारत हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष मीना राठौर कांवड़ लेकर ताजमहल के पश्चिमी गेट पर पहुंची थीं. जहां पर ताज सुरक्षा पुलिस ने उसे रोक दिया था. इसके बाद समझाकर मीना राठौर से कावंड़ का गंगाजल राजेश्वर महादेव मंदिर में अर्पण कराया था. तभी अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने ऐलान किया था कि सावन माह में तेजोमहालय ताजमहल में गंगाजल चढ़ाएंगे.

शनिवार को भी दो लोगों ने गंगाजल चढ़ाया गया था
बता दें कि अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता श्याम और वीनेश मथुरा दोनों ताजमहल में शनिवार सुबह करीब सात बजे पहुंचे थे. मुख्य गुम्मद में जाकर दोनों कार्यकर्ताओ ने गंगाजल चढ़ाया और नारे भी लगाए. गंगाजल चढ़ाने के वीडियो भी वायरल किए. जिसमें एक लीटर की पानी की बोल लेकर युवक ताजमहल परिसर में जा रहा है. उसका दूसरा युवक वीडियो बना रहे हैं. इसके बाद एक वीडियो में ताजमहल के अंदर युवक बोतल से जल चढ़ाता दिख रहा है. सीआईएसएफ की शिकायत पर ताजगंज थाना पुलिस ने श्याम और वीनेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था.

जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक के मामले में सुनवाई 13 अगस्त को
बता दें कि हिंदुवादी का दावा है कि ताजमहल मकबरा नहीं, शिव मंदिर है. जिसका नाम तेजोमहालय है. इसलिए, लंबे समय से ताजमहल या तेजोमहालय का विवाद बना हुआ है. बीते दिनों कोर्ट में योगी यूथ ब्रिगेड की ओर से वाद दायर करके सावन माह में तेजोमहालय में जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक की मांग की है. ताजमहल के सर्वे और कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति का प्रार्थना पत्र भी दिया था. जिसकी सुनवाई 13 अगस्त को सुनवाई होनी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA