Asli Awaz

कंगना रनौत के बयान के विरोध में अब राहुल गांधी भी कूदे, BJP की नीयत का एक और सबूत बताया

एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत के बयान पर सियासी बवाल खड़ा हो गया है. कांग्रेस समेत कई अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने किसान आंदोलन को लेकर उनकी ओर से दिए गए बयान का विरोध किया है. अब नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी बीजेपी सांसद के बयान के विरोध में कूद पड़े हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने बीजेपी सांसद के बयान को शर्मनाक और किसान विरोधी बताया है.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा है कि सरकार का दुष्प्रचार तंत्र लगातार किसानों का अपमान करने में जुटा हुआ है. किसानों से किए वादों को तो पूरा करने में ये सरकार नाकाम रही. 378 दिन चले संघर्ष में 700 साथियों का बलिदान देने वाले किसानों को बीजेपी सांसद बलात्कारी और विदेशी ताकतों का नुमाइंदा बता रही हैं. यह बीजेपी की किसान विरोधी नीति और नीयत का एक और सबूत है.

‘किसी भी सूरत पर स्वीकार नहीं’

उन्होंने बीजेपी सांसद के बयान को शर्मनाक बताते हुए कहा कि किसान विरोध बोल पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब समेत पूरे देश के किसानों का घोर अपमान है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता. किसान आंदोलन के समय बनी सरकारी समिति आज भी ठंडे बस्ते में है.

 

सरकार ने एमएसपी पर आज तक अपना रुख साफ नहीं कर पाई है. आंदोलन के समय शहीद किसानों के परिवारों को किसी तरह की कोई राहत भी नहीं दी गई और ऊपर से लगातार उनका चरित्र हनन किया जा रहा है. अन्नदाताओं को निरादर और उनके मान सम्मान पर हमला करने से किसानों से किया गया सरकार का धोखा छुप नहीं सकता है. बीजेपी कितनी भी साजिश कर लें, इंडिया गठबंधन किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी दिलवा कर रहेगा.

राज्यसभा सांसद भी बयान पर उठे चुके हैं सवाल

नेता प्रतिपक्ष के बयान से पहले राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी बीजेपी सांसद पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कंगना ने देश के किसानों का अपमान किया है, लगातार किया है और बार-बार किया है. बीजेपी अपने सांसद के बयान पर सिर्फ और सिर्फ बयान जारी करके पल्ला नहीं झाड़ सकती है.

दूसरी ओर से बीजेपी ने मंडी से सांसद कंगना रनौत के बयान से किनारा कर लिया है. बीजेपी का कहना है कि किसानों के ऊपर दिए गए विचार उनके निजी विचार हैं. बीजेपी का इससे कुछ लेना-देना नहीं है. आधिकारिक तौर पर बीजेपी ने कहा है कि भविष्य में ऐसे कोई बयान देने से बचें.

क्या कहा था कंगना रनौत?

पिछले दिनों कंगना रनौत ने एक अखबार के दिए इंटरव्यू में किसान आंदोलन पर अपनी बात रखी थीं. उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो किसान आंदोलन के समय पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता. इसके साथ-साथ उन्होंने यह दावा किया कि किसान आंदोलन के वक्त कई हत्याएं हुईं और बलात्कार हुए. अब इसी बयान को लेकर विपक्षी दल बीजेपी पर हमलावर हो गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA