Asli Awaz

ऑनलाइन मीटिंग में चल गई अश्लील फिल्म, विदेशी ने किया हैक, साइबर सेल से शिकायत की तैयारी

ऑनलाइन मीटिंग में अश्लील फिल्म चल गई. मामला उज्जैन के महर्षि पाणिनि संस्कृत वैदिक विश्वविद्यालय का है. जहां 13 अप्रैल को जूम (ZOOM) ऐप के जरिए ऑनलाइन व्याख्यान आयोजित किया था. इस मीटिंग को एक विदेशी नागरिक ने हैक कर लिया और इस पर अश्लील फिल्म दिखाई देने लगी.

विश्वविद्यालय प्रशासन ने संबंधित ऐप से इसकी शिकायत की है. अब सोमवार को पुलिस के साइबर सेल में भी इस मामले की शिकायत की जाएगी.

विश्वविद्यालय के दर्शन विभाग ने 13 अप्रैल को शाम 4 बजे से 5 बजे तक ‘वेदांतो नाम उपनिषद प्रमाणम्’ विषय पर व्याख्यान का ऑनलाइन आयोजन किया था. जिसमें वाराणसी, दिल्ली, इलाहाबाद से विषय विशेषज्ञ, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, महिला प्रोफेसर, रिसर्च स्कॉलर समेत करीब 77 लोग शामिल हुए थे. करीब 4:30 बजे अचानक विदेशी हैकर ने इस ऑनलाइन मीटिंग को हैक कर आपत्तिजनक विदेशी फिल्म अपलोड कर दी.

कुछ देर फिल्म को हटाने की कोशिश की गई. इसके बाद विश्वविद्यालय के IT शाखा प्रभारी संकल्प मिश्रा को जानकारी दी. इसके कुछ देर बाद दृश्य हटाकर विभाग के अध्यक्ष ने क्षमा विज्ञापन पोस्ट किया. हालांकि इसके पहले तक मीट से जुड़े लोग रिमूव हो चुके थे.

महर्षि पाणिनि संस्कृत वैदिक विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अखिलेश द्विवेदी ने जूम ऐप पर मीटिंग को होस्ट किया था. उन्होंने बताया कि हर शनिवार को विद्वान एक साथ ऑनलाइन मीटिंग में जुड़कर अपनी बातें साझा करते हैं. 13 अप्रैल को मीटिंग शुरू होने के 15 मिनट बाद दो बाहरी तत्व इसमें जुड़ गए. जिसमें एक एंड्र्यू और एक अन्य शामिल है. पहले इनकी आवाज आई, फिर हैक होने का मैसेज आया. फिर व्हाइट बोर्ड में अश्लील सामग्री अपलोड कर दी गई.

हैक का पता लगते ही आईटी टीम के प्रभारी संकल्प मिश्रा ने 5 मिनट बाद ही कंट्रोल कर सभी जुड़े विद्वानों को रिमूव कर दिया. उन्होंने बताया कि विदेशी हैकर की शिकायत संबंधित ऑनलाइन ऐप से की है. वहीं कुलपति प्रो. विजय कुमार सीजी ने कहा कि विशिष्ठ व्याख्यान के दौरान मीटिंग हैक हुई थी. इस दौरान विशिष्ट लोग व्याख्यान से जुड़े थे.

CAPTCHA