Asli Awaz

ओडिशा: महानदी में नाव पलटी, 2 लोगों की मौत, 7 लापता, 50 यात्री थे सवार थे, रेस्क्यू में जुटी SDRF की टीम

ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में शुक्रवार (19 अप्रैल) की शाम बड़ा हादसा हो गया है. यहां से निकली महानदी में नाव पलट गई, जिस पर 50 लोग सवार थे. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, उनके शव बरामद किए गए हैं. 7 लोग लापता है, जिनकी तलाश में गोताखोर और SDRF की टीम जुटी हुई है.

ओडिशा सरकार ने मरने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है. राज्य के सीएम नवीन पटनायक ने घटना पर दुख जताया है.

पुलिस के मुताबिक, नाव पाथरसेनी कुडा से बरगढ़ जिले के बंजीपल्ली जा रही थी. इसमें 50 लोग सार थे. जैसे ही नाव झारसुगुड़ा जिले के रेंगाली पुलिस थाने की सीमा ने आने वाले सारदा घाट पहुंची तो वहां पलट गई.

मौके पर मौजूद मछुआरों ने 35 लोगों को पानी से बाहर निकाला. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने 7 और लोगों का रेस्क्यू किया. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई 7 लोग अभी भी लापता हैं. उनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

CAPTCHA