ओडिशा में मोहन चरण माझी ने सीएम पद की शपथ ली है. इसके साथ ही ओडिशा को 24 साल बाद नया सीएम मिला है. उनके साथ कनक वर्धन सिंंह देव और डिप्टी सीएम प्रवति परिदा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी समेत कैबिनेट के वरिष्ठ नेता और अन्य राज्यों के सीएम मौजूद हैं. सबसे खास ओडिशा के निचर्तमान सीएम नवीन पटनायक भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे. उन्होंने भाजपा के नेताओं से मुलाकात की.