Asli Awaz

जबलपुर-इटारसी रेलवे ट्रैक पर OHE केबल टूटी, 11 घंटे बंद रहा अप ट्रैक, 30 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित, देरी से चल रहीं ट्रेनें

जबलपुर-इटारसी रेलवे ट्रैक पर गुरुवार शाम को ओएचई केबल टूट गई. दानापुर से पुणे की ओर जाने वाली ट्रेन नंबर 01106 समर स्पेशल एक्सप्रेस के इंजन के ऊपरी हिस्से में लगे पेंटोग्राफ (ट्रेन के ऊपर लगा बिजली इकट्‌ठी कर सप्लाई करने वाला) OHE केबल में फंस गया.

घटना नरसिंहपुर जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर सालीचौका रेलवे स्टेशन पर शाम करीब 5:30 बजे हुई. पावर सप्लाई बंद होते ही ट्रेन वहीं खड़ी रह गई. इससे करीब 30 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. तड़के 4.30 बजे तक ट्रैक शुरू नहीं हो पाया. 11 घंटे अप ट्रैक बंद होने से हजारों यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी. अप ट्रैक पर आवाजाही प्रभावित है, जबकि डाउन ट्रैक सुचारू रूप से चल रहा है. अब अप ट्रैक वाली ट्रेनों को डाउन ट्रैक से निकाला जा रहा है. पहली ट्रेन जनता एक्सप्रेस रात करीब पौन 11 बजे डाउन ट्रैक पर लेकर रवाना की गई. OHE केबल टूटने से ट्रेनें 6 से 8 घंटे देरी से चल रहीं हैं.

जानकारी के अनुसार शाम करीब 5:30 बजे अप ट्रैक पर दौड़ रही पुणे समर स्पेशल 01106 सालीचौका स्टेशन के पास गेट से गुजर रही थी. इसी दौरान गाड़ी के इंजन का पेंट्रोग्राफ टूट कर बिजली आपूर्ति करने वाली केबल OHE में उलझ गया. इस दौरान तेज चिंगारी भी निकली. OHE केबल भी रेलवे प्लेटफाॅर्म के आगे सिग्नल तक करीब 400 मीटर तक टूट गई. हालांकि इसमें जनहानि नहीं हुई है.

पावर सप्लाई बंद होते ही ट्रेन के पहिए अपने आप रुक गए. सालीचौका स्टेशन प्रबंधक प्रकाश पटेल ने जबलपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद जिन-जिन स्टेशनों पर टावर वैगन मौजूद थी, उन्हें सालीचौका पहुंचाने के निर्देश दिए गए.

नरसिंहपुर के स्टेशन अधीक्षक सुनील जाट के अनुसार सालीचौका में कछपुरा, बागरातवा, इटारसी के अलावा नरसिंहपुर से टावर वैगन समेत TRD विभाग के इंजीनियरों, मैकेनिकों को त्वरित रवाना किया गया. शाम करीब 6.30 चारों वैगन के पहुंचने पर सुधार कार्य शुरू किया गया.

पुणे स्पेशल ट्रेन निर्धारित समय से करीब साढ़े चार घंटे देरी से चल रही थी. उस पर सालीचौका में बिना पावर सप्लाई के ट्रेन के खड़े रहने से इसमें सवार यात्री बेहाल हो गए. एसी, पंखे बंद रहने से यात्री भी बाहर आ गए.

सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को हुई. इस दौरान शीतल पेयजल की कमी खली. हालांकि कुछ समय स्टेशन प्रबंधन और कर्मचारियों की पहल पर स्थानीय लोग इसकी व्यवस्था करते रहे.

जबलपुर से मुंबई, नागपुर, भोपाल, इटारसी की ओर जाने वाली करीब 12 से ज्यादा ट्रेनों को सालीचौका के पहले गाडरवाड़ा, नरसिंहपुर, करेली, बोहानी, श्रीधाम समेत अन्य स्टेशनों पर खड़ा कराया गया है. 13201 जनता एक्सप्रेस, 22188 इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12192 श्रीधाम एक्सप्रेस, 22178 वाराणसी-मुंबई महानगरी एक्सप्रेस, 06620 कटनी इटारसी मेमू ट्रेन, 12321 हावड़ा-मुंबई मेल, अमरावती एक्सप्रेस समेत 12 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.

CAPTCHA