Asli Awaz

ECI के निर्देश पर कवासी लखमा पर FIR दर्ज, PM पर की थी अभद्र टिप्पणी, पुलिस विभाग का भी किया था अनादर

पूर्व आबकारी मंत्री और बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के खिलाफ बीजापुर के 2 अलग-अलग थानों में FIR दर्ज हुई है. बताया जा रहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान ‘पुलिस के जवानों को तीर धनुष से मार भगाने’ और PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण देने पर भारत निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक मिरतुर और कुटरू थाने में IPC की धारा 500, 188, 506 के साथ ही लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध हुआ है. ECI ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. भैरमगढ़ तहसीलदार के आवेदन पर FIR दर्ज की गई है.

दरअसल, बीते दिनों बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे ग्रामीणों को क्षेत्रीय बोली गोंडी में कहते दिख रहे थे कि, कवासी लखमा जीतोड़, नरेंद्र मोदी ढोलतोर. यानी कवासी लखमा जीतेगा और नरेंद्र मोदी मरेगा, खेल खत्म, राम-राम.

कवासी चुनाव प्रचार के लिए बीजापुर जिले के कुटरू गए थे. दिनभर प्रचार के बाद वे शाम को जिला मुख्यालय लौट रहे थे. इसी बीच नैमेड गांव में उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करने चौपाल लगाई थी. बयान को लेकर मंत्री केदार कश्यप ने उन्हें छत्तीसगढ़ का राहुल गांधी कहा है.

कवासी लखमा ग्रामीणों को बता रहे थे कि, EVM मशीन में उन्हें किस तरह से वोट देना है. पहले चुलबुले अंदाज और फिर गोंडी बोली में कहा कि कवासी लखमा जीतोड़, नरेंद्र मोदी ढोलतोर, खेल खत्म राम-राम. वहां मौजूद लोगों ने लखमा के इस बयान का वीडियो बना लिया. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कवासी लखमा ने नैमेड गांव में ग्रामीणों से बातचीत करने के लिए चौपाल लगाई थी.

कवासी लखमा का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे कुटरू में ही ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहते दिख रहे थे कि, टीन खदान से पुलिस को तीर-धनुष मारकर भगाओ. लखमा के इन विवादित बयानों से राजनीतिक सरगर्मी तेज है.

CAPTCHA