Asli Awaz

महू सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर विपक्ष हुआ हमलावर, राहुल, प्रियंका व मायावती ने सरकार को घेरा

इंदौर : राहुल गांधी ने महू में ट्रेनिंग अधिकारियों के साथ मारपीट लूट और उनकी महिला मित्र के सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर ट्वीट करते हुए कहा, ” मध्य प्रदेश में सेना के दो जवानों के साथ हिंसा और उनकी महिला साथी के साथ दुष्कर्म पूरे समाज को शर्मसार करने के लिए काफी है. भाजपा शासित राज्यों में कानून व्यवस्था लगभग अस्तित्वहीन है और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते दिन-ब-दिन अपराधों पर भाजपा सरकार का नकारात्मक रवैया अत्यंत चिंता जनक है.”

भारत की बेटियां असुरक्षित : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश की मोहन सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, ” अपराधियों की यह निर्भीकता प्रशासन की पूर्ण नाकामी का परिणाम है. इस कारण देश में पनपता असुरक्षित वातावरण भारत की बेटियों की स्वतंत्रता और उनकी आकांक्षाओं के प्रति बंदिश है. समाज और सरकार दोनों शर्मिंदा हों और गंभीरता से विचार करें कि देश की आधी आबादी की रक्षा की जिम्मेदारी से कब तक आंख चुराएंगे? ”

मायावती और प्रियंका गांधी ने भी सरकार पर बोला हमला

इस घटना पर बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा, ” मध्यप्रदेश के इन्दौर में पर्यटन स्थल जामगेट में घूमने गए सेना के दो अफसरों पर हमला, उन्हें बंधक बनाना और उनकी महिला मित्रों के साथ दुष्कर्म की घटना अति-शर्मनाक है. लगातार हो रही ऐसी जघन्य घटनाओं को सरकारों द्वारा गंभीरता से नहीं लेने से ही स्थिति बेकाबू है. सरकार ध्यान दें.

वहीं प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ” मध्य प्रदेश में सेना के अधिकारियों को बंधक बनाकर महिला से गैंगरेप और उत्तर प्रदेश में हाईवे पर एक महिला का निर्वस्त्र शव मिलने की घटनाएं दिल दहलाने वाली हैं. देश में हर दिन 86 महिलाएं बलात्कार और बर्बरता का शिकार हो रही हैं. घर से लेकर बाहर तक, सड़क से लेकर दफ्तर तक, महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. देश की आधी आबादी न सिर्फ असुरक्षित है, बल्कि ऐसी बर्बरताओं की वजह से हर दिन करोड़ों महिलाओं का हौसला टूटता है.”

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मध्य प्रदेश के महू के बडगोंदा थाना क्षेत्र में आर्मी के दो ट्रेनी अधिकारी जाम गेट घूमने गए थे. यहां उनके साथ लूट, मारपीट और महिलास साथियों के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है. आरोपियों द्वारा दो लोगों को बंधक बनाकर 10 लाख रुपए की मांग भी की गई थी. ग्रामीण डीआईजी निमिष अग्रवाल के अनुसार, ” फरियादी ने बताया कि उनके साथ आरोपियों द्वारा जमकर मारपीट की गई. एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की भी शिकायत फरियादी द्वारा पुलिस को की गई है. लूट के साथ-साथ पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में भी मामला दर्ज किया गया है. इधर मामला चर्चा में आते ही पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 6 आरोपियों को चिन्हित कर लिया है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA