Asli Awaz

लखीमपुर खीरी में दबंगों का तांडव! जानवरों के विवाद में गांव के लोगों को बेरहमी से पीटा, 2 की मौत; 6 जख्मी

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आवारा जानवरों को लेकर हुए विवाद में दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. इस घटना में तकरीबन आधा दर्जन से लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को लखीमपुर से लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात जिले में बड़ी वारदात हुई.

भीरा थाना क्षेत्र के देवरिया रणा गांव में घर में छुट्टा जानवर घुसने से नाराज दबंगों ने दो युवकों की पीट- पीटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घटना में छह से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि युवकों की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

खूब चले लाठी डंडे

दरअसल, गांव रणा के रहने वाले रामजीत के खेतों में शुक्रवार शाम छुट्टा जानवर घुस गए थे. भगाने पर जानवर दूसरे पक्ष के संतराम के घर में घुस गए, इस पर संतराम और उनके पक्ष के लोगों ने रामजीत के लड़कों को पीट दिया. पता चला तो रामजीत के घरवाले शिकायत करने पहुंचे. संतराम को ये बात पसंद नहीं आई और वो गुस्से में आग बबूला हो गया. इस पर संतराम और उसके पक्ष के लोगों ने शिकायत करने आए लोगों पर हमला कर दिया. लाठी-डंडे लेकर रामजीत के घर में घुस गए. देर रात दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट में रामजीत, उनके पक्ष के रामलखन उर्फ गुड्डू और करीब सात लोग घायल हुए. सभी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से रामजीत और गुड्डू को लखनऊ रेफर कर दिया गया. लखनऊ में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई, विनीत, कौशलेंद्र, रामदेव आदि घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. गांव में तनाव का माहौल है. कई थानों की पुलिस गांव में तैनात है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA