Asli Awaz

ओरमांझी नाबालिग से गैंगरेप मामले के आरोपी गिरफ्तार, चलती कार में वारदात को दिया था अंजाम

रांची: ओरमांझी गैंग रेप मामले में रांची पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. नबालिग के साथ हुए गैंगरेप मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर भारी दबाब था. रांची एसएसपी चंदन सिन्हा खुद मामले को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों में सुबोध कुमार जायसवाल और हीरालाल महतो शामिल हैं. दोनो ओरमांझी के ही रहने वाले हैं.

कार में उठा ले गए थे दरिंदे

18 जून को रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय लड़की के साथ गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया गया था. पीड़ित लड़की ओरमांझी इलाके में अपनी मां के साथ छोटे-मोटे काम करके और कभी-कभी भीख मांग कर गुजरा किया करती थी. 18 जून की देर रात लड़की ओरमांझी के पंचायत सचिवालय के पास सोई हुई थी. इसी दौरान कुछ युवक कार से लड़की के पास पहुंचे और उसे जबरदस्ती कार में बिठा लिया, इसके बाद नाबालिग को आनंदी बगीचा ले गए, जहां सभी ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया. वारदात को अंजाम देने के बाद कार में सवार अपराधियों ने आनन्दी बगीचा के पास सड़क पर नबालिग को फेंक फरार हो गए थे. इस वारदात के सामने आते ही रांची पुलिस की अलग-अलग टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोशिश कर रही थी.

CAPTCHA