Asli Awaz

पाकिस्तान ने PoK में लगाया कर्फ्यू, लोगों ने महंगाई और बिजली कटौती का किया विरोध, प्रदर्शनकारियों पर छोड़े गए आंसू गैस के गोले

PoK में बढ़ती महंगाई और बिजली कटौती के खिलाफ 10 मई को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई. पाकिस्तान ने प्रदर्शन को रोकने के लिए PoK के मीरपुर जिले में कर्फ्यू लगा दिया.

लोग कर्फ्यू का विरोध कर रहे हैं. PoK के मीरपुर में पुलिस ने स्कूली छात्रों पर आंसू गैस के गोले दागे, जिसमें कई छात्र घायल हो गए. इसके जवाब में पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद में लोग आज विधान सभा के बाहर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

PoK की सबसे बड़ी पार्टी यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी (UKPNP) ने प्रदर्शन में हुई गिरफ्तारी पर सवाल उठाया है. पार्टी ने कहा कि पुलिस और सेना ने मिलकर गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भांजी हैं. UKPNP के लीडर शौकत अली कश्मीरी और नासिर अजीज खान ने गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों की तत्काल रिहाई की मांग की. UKPNP ने संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार संस्था से बिना देर करें हस्तक्षेप करने की मांग की है.

https://twitter.com/VoiceOfAxom/status/1788830437264998631?t=QujgEnPffL2W-M9VA0OeEw&s=19

PoK में खराब स्थिति को लेकर खुद पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (HRCP) ने ये बात मानी है कि वहां लगातार मानवाधिकार का उल्लंघन हो रहा है. पिछले महीने भी लोगों ने बढ़ती महंगाई के विरोध प्रदर्शन किया था.

लोगों कई जगह पर पुलिस के खिलाफ सड़कों पर निकले और जमकर नारेबाजी की. वहां एक किलो आटा 800 पाकिस्तानी रुपए में मिल रहा है. जबकि, पहले ये 230 रुपए हुआ करता था. वहां एक रोटी की कीमत 25 रुपए पहुंच गई है.

देश का विदेशी मुद्रा भंडार इस समय 8 बिलियन डॉलर है, जो करीब डेढ़ महीने तक के सामानों के आयात जितना है. देश के पास कम से कम 3 महीने के सामान के आयात जितना पैसा होना चाहिए.

2024 में पाकिस्तान की GDP महज 2.1% की दर से बढ़ने की संभावना है. फिलहाल एक डॉलर की कीमत 276 पाकिस्तानी रुपए के बराबर है.

CAPTCHA