Asli Awaz

आंगन में सो रहे 2 वर्षीय बच्चे को उठा ले गया पैंथर, परिजनों की तलाश के बाद झाड़ियों में मिला सिर

Rajasthan News: जोधपुर के माचिया सफारी पार्क में 13 काले हिरण का शिकार करने के बाद अब पैंथर के एक और अटैक का मामला सामने आया है. राजसमंद में पैंथर एक दो वर्षीय बच्चे को उठा ले गया है. बुधवार देर रात हुई इस घटना का गुरुवार सुबह उस वक्त पता चला जब परिजनों ने घर में बच्चा नहीं मिला. तब सभी लोगों ने मिलकर उसकी आसपास तलाश शुरू की. कुछ घंटों की तलाश के बाद बालक का सिर झाड़ियों के पास पड़ा मिला.

परिवार संग आंगन में सो रहा था मासूम

देलवाड़ा थाने के मोड़वा पंचायत में रहने वाले मृतक के परिजनों ने बताया कि मासूम बालक सभी घर वालों के आंगन में सो रहा था. देर रात पैंथर वहां आया और नींद में ही उसे उठा ले गया. इस दौरान कोई शोर नहीं हुआ, जिस कारण सुबह उठने पर ही हमें घटना का पता चला. तलाश के बाद हमें मासूस का शव झाड़ियों में पड़ा मिला. ऐसा प्रतीत होता है कि मासूम के धड़ को पैंथर अपने साथ निर्जन इलाके में ले गया है. हमने वन विभाग को इसकी सूचना दी है, जिसके बाद एक टीम यहां आई है और जांच का रही है. ग्रामीणों ने दो दिन पहले भी पैंथर के मूवमेंट को लेकर शिकायत दी थी, लेकिन पैंथर पकड़ में नहीं आया था.

जोधपुर में 13 काले हिरण का शिकार

आपको बता दें कि इससे पहले एक पैंथर ने जोधपुर के माचिया सफारी पार्क में 13 काले हिरण का शिकार कर दिया था, जिस कारण लोगों में काफी नाराजगी है और वो वन विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा हुए विरोध कर रहे हैं. पैंथर को पकड़ने के लिए कई पिंजरे लगाए गए हैं. साथ ही इतिहास में पहली बार माचिया सफारी पार्क को अगले आदेश तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. इस संबंध में वन विभाग ने सफारी के गेट पर एक नोटिस भी चस्पा कर दिया है, जिसमें पर्यटकों को पार्क बंद होने की जानकारी दी गई है.

CAPTCHA