Asli Awaz

इंडियन ग्रैंड प्रिक्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेंगे छत्तीसगढ़ राज्य के खिलाड़ी

बिलासपुर। एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया की ओर से इंडियन ग्रांड प्रिक्स सिरीज़ का आयोजन अलग-अलग स्थानों पर किया जा रहा है। पहले चरण का चैंपियनशिप हो चुका है। अब दो, तीन व चौथे चरण का चैंपियनशिप होना है। इसकी तिथि व स्थान दोनों ही घोषित कर दिया गया है। इसमें छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी भाग लेंगे। उन्हें प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आनलाइन पंजीयन कराना होगा।

छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता एवं सह सचिव हेमंत सिंह परिहार ने बताया कि इंडियन ग्रांड प्रिक्स-एक 30 अप्रैल को कांटीरवा स्टेडियम बैंगलुरु में हो चुका है। अब इंडियन ग्रांड प्रिक्स–दो 30 मई को चेन्नई के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, इंडियन ग्रांड प्रिक्स-तीन 12 जून बैंगलुरू के कांटीरवा स्टेडियम और इंडियन ग्रांड प्रिक्स-चार 15 जुलाई को पटियाला में आयोजित होगा।

इंडियन ग्रांड प्रिक्स सीरीज सीनियर महिला व पुरुष के अलावा 18 वर्ष से अधिक आयु वाले खिलाड़ी इस प्रतियोगिता मे भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर दौड़, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर दौड़, 3000 मीटर स्टीपल चेस, 400 मीटर हर्ड्ल्स, ऊंची कूद, लंबी कूद, शाटपुट, भाला फेंक के इवेंट होंगे।

एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के द्वारा दिए गए स्टैंडर्ड के आधार पर पिछले तीन साल के नेशनल इवेंट या स्टेट इवेंट में इलेक्ट्रानिक पद्धति के द्वारा रिकार्ड किए गए नतीजों के आधार पर एएफआइ की वेबसाइट में आनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। प्रतियोगिता के लिए एएफआइ यूआइडी होना अनिवार्य है। एएफआइ यूआइडी के बिना एंट्री नहीं हो पाएगी।

 

CAPTCHA