Asli Awaz

चीन और अपने अरबपति साथियों को फायदा पहुंचा रहे पीएम मोदी, बीजेपी ने रोजगार के सिस्टम को खत्म कर दिया- राहुल गांधी

राहुल गांधी की रैली में भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा एक ही मंच पर नजर आए. हालांकि इस दौरान रणदीप सुरजेवाला मंच पर दिखाई नहीं दिए. कुमारी सैलजा और भूपेंद्र हुड्डा ने राहुल गांधी का स्वागत करते हुए कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया.

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार से हर वर्ग परेशान है. अब लोग कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं. बीजेपी ने सिर्फ घोषणाएं करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में काग्रेंस के पक्ष में लहर चल रही है. हरियाणा में कांग्रेस आ रही है और बीजेपी जा रही है.

रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आजकल सारे देश टेक्नोलॉजी से जुड़े हैं. कुछ दिन पहले मैं अमेरिका गया. वहां मेरा कार्यक्रम था. वहां किसी ने कहा कि मुझे हरियाणा के युवाओं से मिलना चाहिए. मैं आज आपसे उस वीडियो के बारे में बोलना चाहता हूं., क्योंकि अगर आप हरियाणा को समझना चाहते हो. जो भी समझना है. उस वीडियो के अंदर है.

राहुल गांधी ने कहा कि जब मुझे बताया गया कि हरियाणा से हजारों लोग. अमेरिका गए हैं. मैं हैरान हो गया. हरियाणा से इतने लोग अमेरिका क्यों जार रहे हैं. ये सवाल मेरे मन में उठा. इसके बाद मैंने वहां हरियाणा के युवाओं से मुलाकात की. डैलस में एक कमरे में 15 से 20 लोग सोते हैं. मैंने पूछा की आप अमेरिका कैसे है. मुझे देशों की लिस्ट दे की पहले हम कजाकिस्तान गए और फिर कई देशों से होते हुए हम अमेरिका आ गए. यहां हमें रोका गया और पकड़ा गया.

राहुल गांधी ने कहा कि युवाओं ने मुझे रास्ते की कहानी बताई कि कैसे माफिया के लोगों ने कई बार हमें लूटा. समुद्र में से जंगलों में से युवाओं को निकाला गया. इस दौरान कुछ लोगों की मौत हो गई. जिसे हमने देखा है. युवाओं ने बताया कि इसके लिए हमने कम से कम 35 लाख रुपये दिए है. इतने रुपये अमेरिका आने के लिए लगते हैं. आधों ने बताया कि हमने अपना खेत बेचा. कुछ ने कहा कि ब्याज लिया. जिसना आपने कर्ज लिया. उतने में तो आप हरियाणा में बिजनेस कर सकते हो. युवाओं ने कहा कि इतने में हरियाणा में हम बिजनेस नहीं कर सकते. क्योंकि वहां बेरोजगारी और महंगाई है. युवाओं ने कहा कि हरियाणा में युवाओं के लिए कुछ नहीं बचा है.

नरेंद्र मोदी और हरियाणा की सरकार ने रोजगार के सिस्टम को खत्म कर दिया है. जो युवा अमेरिका गए हैं. छोटे से घर में रह रहे हैं. किसी का एक्सीडेंट हो गया. कोई वहां फंसा है. उनके बच्चे चिल्ला रहे हैं. उनका परिवार चिल्ला रहा है. क्योंकि हरियाणा में रोजगार नहीं है. नरेंद्र मोदी काले कानून लाते हैं. ताकि किसानों के अधिकार छीने जा सके. मोदी सारी प्लानिंग अरबपतियों के लिए करते हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने गलत तरीके से जीएसटी लगा कर छोटे व्यापारियों को खत्म करने काम किया है. बीजेपी कुछ लोगों के जरिए चाइना का माल भारत में भेजना चाहते हैं. आप खुद लिस्ट निकालकर देख लें. इससे चाइना के युवा और सरकार को फायदा मिल रहा है. उनके अरबपति मित्रों को फायदा मिल रहा है और हरियाणा का युवा चिल्ला रहा है. उनके परिजन चिल्ला रहे हैं. बीजेपी ने हरियाणा की ये हालत कर दी है. इसे हम बदलना चाहते हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी संविधान पर हमला कर रही है. संविधान गरीबों की रक्षा करता है और बीजेपी संविधान को खत्म कर देना चाहती है. सारी संस्थाओं को बीजेपी ने आरएसएस के हवाले कर दिया है. उसमें भारत के लोगों को लिए कोई जगह नहीं है. बीजेपी देश को खोखला कर रही है. इलेक्शन कमीशन में बीजेपी के लोग, मीडिया में बीजेपी के लोग, ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाओं में बीजेपी के लोग. यहां आपको गरीब और दूसरी जाति के लोग नहीं मिलेंगे. इसलिए हम जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA