Asli Awaz

कन्याकुमारी में पीएम मोदी की 45 घंटे की ध्यान साधना आज हुई पूरी

कन्याकुमारी: तमिलनाडु के कन्याकुमारी में पीएम मोदी की ध्यान साधना पूर्ण हो गई है. पीएम ने तिरुवल्लुवर को नमन किया. ध्याना साधना के बाद पूजा अर्चना कर पीएम दोपहर 3 बजे विवेकानंद शिला के पास संत-कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा के दर्शन करने के बाद वहां पुष्पांजलि अर्पित की. खबर के मुताबिक, इसके बाद पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से तिरुवनंतपुरम रवाना हो जाएंगे.

बता दें कि, लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले होशियारपुर में अपना चुनाव अभियान समाप्त करने के बाद, पीएम मोदी 30 मई को तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंचे थे. जिसके बाद प्रधानमंत्री ने कन्याकुमारी में प्रसिद्ध भगवती अम्मन मंदिर में पहुंचकर प्रार्थना की. बाद में उन्होंने प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल का दौरा किया. बाद में पीएम मोदी ने प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल का दौरा किया जहां उन्होंने ध्यान मंडपम में ध्यान किया.

CAPTCHA