Asli Awaz

पुलिस ने किया अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़, जब्त की 250 करोड़ रुपये की होरोइन, तीन गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने जालंधर जिले में अब तक नशे की सबसे बड़ी खेप बरामद की है. जालंधर सिटी पुलिस ने करीब 48 किलो हेरोइन के साथ एक महिला समेत तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद हेरोइन की बाजार कीमत करीब 250 करोड़ रुपये बताई जा रही है. गिरफ्तार आरोपी जालंधर और नवांशहर के रहने वाले हैं. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर इस पूरे मामले की जानकारी शेयर की है.

DGP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि पंजाब पुलिस ने 48 किलोग्राम हेरोइन के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं पुलिस ने 2024 की सबसे बड़ी हेरोइन जब्त कर अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भी भंडाफोड़ किया है. यह सिंडिकेट सीमा पार और अंतरराज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल था. इसका नेटवर्क जम्मू-कश्मीर और गुजरात के साथ-साथ ईरान, अफगानिस्तान, तुर्की, पाकिस्तान और कनाडा तक फैला हुआ था.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है. फिलहाल ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए आगे की जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों का संबंध पाकिस्तान और अन्य देशों से था. पुलिस ने आरोपियों के पास से 21 लाख रुपये की ड्रग मनी और नोट गिनने की मशीन भी बरामद की है.

भारत में ड्रग तस्करों का यह नेटवर्क जम्मू कश्मीर और गुजरात से संचालित हो रहा था. गिरफ्तार आरोपियों के मुख्य सरगना दोनों राज्यों में बैठे हैं. फिलहाल नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की हैं. गिरफ्तार आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं.

पुलिस आरोपियों के पिछले कनेक्शनों की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उक्त आरोपियों के देश और विदेश में किन तस्करों से संबंध हैं. बता दें कि बरामद हेरोइन जालंधर की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है.

CAPTCHA