Asli Awaz

भोपाल में सीएम हाउस घेरने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका, वॉटर कैनन का किया इस्तेमाल

MP Congress News: नीट पेपर लीक और नर्सिंग घोटाले को लेकर आज राजधानी भोपाल में एनएसयूआई का बड़ा प्रदर्शन है. प्रदर्शन में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी भी शामिल हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, विधायक जयवर्धन सहित अनेक नेताओं की मौजूदगी एनएसयूआई कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से दौड़ते हुए निकले हालांकि पुलिस ने इन्हें रोक दिया. वॉटर कैनन के जरिए पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास कर रही है.

एनएसयूआई के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने पहले से ही तैयारियां कर रखी थी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने थ्री लेयर सिक्योरिटी दीवार बनाई थी. पुलिस ने रेड क्रॉस अस्पताल के सामने बैरिकेडिंग की है. प्रदर्शन को देखते हुए लिंक रोड नंबर एक के सामने एक साइड का ट्रॉफिक को डायवर्ट किया गया था. प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

पीसीसी से दौड़ते हुए निकले कांग्रेसी
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से एनएसयूआई के कार्यकर्ता दौड़ते हुए लिंक रोड नंबर एक पर पहुंचे. यहां पुलिस ने इन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन जब कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं माने तो उनके ऊपर वॉटर कैनन चलाई गई. कांग्रेस कार्यकर्ता नर्सिंग घोटाले मामले में मध्य प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग के बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA