MP Congress News: नीट पेपर लीक और नर्सिंग घोटाले को लेकर आज राजधानी भोपाल में एनएसयूआई का बड़ा प्रदर्शन है. प्रदर्शन में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी भी शामिल हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, विधायक जयवर्धन सहित अनेक नेताओं की मौजूदगी एनएसयूआई कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से दौड़ते हुए निकले हालांकि पुलिस ने इन्हें रोक दिया. वॉटर कैनन के जरिए पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास कर रही है.
आज हमारे ऊपर वाटर कैनन और आंसू गैस का प्रयोग किया गया।
यह एक संदेश है कि आप सभी ने BJP को वोट दिया, फिर भी वे आपके बच्चों के भविष्य का गला घोंट देंगे।
NEET, नर्सिंग, व्यापम, पुलिस भर्ती परीक्षा हुई.. लेकिन कोई भी ऐसी परीक्षा नहीं है, जिसमें पेपर लीक नहीं होता।
मध्य प्रदेश में… pic.twitter.com/YKeXljvzJ6
— Congress (@INCIndia) July 15, 2024
एनएसयूआई के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने पहले से ही तैयारियां कर रखी थी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने थ्री लेयर सिक्योरिटी दीवार बनाई थी. पुलिस ने रेड क्रॉस अस्पताल के सामने बैरिकेडिंग की है. प्रदर्शन को देखते हुए लिंक रोड नंबर एक के सामने एक साइड का ट्रॉफिक को डायवर्ट किया गया था. प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
पुलिस से वॉटर कैनन चलाओ या लाठियाँ बरसाओ!
इस देश की रक्षा करने वाले जवान, डॉक्टर, नर्स और सभी वर्गों के हित की आवाज़ कांग्रेस पार्टी उठाती रहेगी, हम लाठियाँ और वाटर कैनन से पीछे हटने वाले नहीं है। pic.twitter.com/bCBiQOTOMx
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 15, 2024
पीसीसी से दौड़ते हुए निकले कांग्रेसी
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से एनएसयूआई के कार्यकर्ता दौड़ते हुए लिंक रोड नंबर एक पर पहुंचे. यहां पुलिस ने इन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन जब कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं माने तो उनके ऊपर वॉटर कैनन चलाई गई. कांग्रेस कार्यकर्ता नर्सिंग घोटाले मामले में मध्य प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग के बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं.