Asli Awaz

गर्मी से बेहाल दिल्ली में बिजली गुल! राजनीति का मीटर चालू

दिल्ली वालों के लिए परेशानी कम होते हुए नजर नहीं आ रही. एक तरफ भीषण गर्मी और जल संकट की दोहरी मार झेल रही है. दिल्ली को मंगलवार दोपहर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के एक सबस्टेशन में खराबी के बाद लगभग 1.5 से 2 घंटे तक भारी बिजली कटौती का सामना करना पड़ा.
दिल्ली की बिजली मंत्री आतिशी ने कहा, पूर्वी, दक्षिणपूर्व और मध्य दिल्ली के कई हिस्सों, जिनमें सोनिया विहार में जल उपचार संयंत्र और अन्य शामिल हैं, को बिजली कटौती जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा.
आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ”दोपहर 2.11 बजे से दिल्ली के कई हिस्सों में बिजली गुल है,इसका कारण यूपी के मंडोला में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) के सबस्टेशन में आग लगना है. मंडोला सब-स्टेशन दिल्ली को 1200 मेगावाट बिजली देती है, और इसलिए दिल्ली के कई हिस्सों को बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ा.

आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिजली बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है और बिजली अब धीरे-धीरे दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में लौट रही है. लेकिन राष्ट्रीय पावर ग्रिड में इतनी बड़ी विफलता बेहद चिंताजनक है. बिजली मंत्री आतिशी ने कहा है कि मैं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और पीजीसीआईएल के अध्यक्ष से समय मांग रही हूं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो.

दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (डीटीएल) के वरिष्ठ अधिकारी ने भी कहा है कि शहर भर में बिजली अस्थायी रूप से बहाल कर दी गई है.
हालांकि, यूपी सरकार के अधिकारियों ने आग लगने की घटना से इनकार किया है उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों का कहना है कि “यह आग नहीं थी. हमारे सिस्टम के एक आइसोलेटर में चिंगारी निकल गई जिससे बिजली आपूर्ति में समस्या आ गई. यह दोपहर करीब 2.10 बजे हुआ और इसे 3 बजे तक ठीक कर लिया गया. उत्तरी क्षेत्र-1, पावर ग्रिड के कार्यकारी निदेशक ए के मिश्रा का कहना है कि बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है और गाजियाबाद में हमारे मंडोला सबस्टेशन से दिल्ली को लगभग 1400 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जा रही है.

CAPTCHA